ETV Bharat / state

चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल ने की कार्निवल फेस्टिवल की शुरुआत, जानें क्या होगा खास

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:57 PM IST

chandigarh carnival fastival
chandigarh carnival fastival

शुक्रवार को चंडीगढ़ कार्निवल फेस्टिवल (chandigarh carnival fastival) की शुरुआत हुई. इस बार करीब 3 साल बाद चंडीगढ़ कार्निवल की शरुआत हुई है. जिसमें इस बार बहुत कुछ खास होगा.

चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ कार्निवल फेस्टिवल (chandigarh carnival fastival) की शुरुआत हुई. इस बार करीब 3 साल बाद चंडीगढ़ कार्निवल की शरुआत हुई है. जिसमें इस बार बहुत कुछ खास होगा. इस बार बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर की म्यूजिक नाइट भी होगी. जिसमें बॉलीवुड सिंगर शान और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल परफॉर्मेंस देंगे. शुक्रवार को कार्निवल का उद्घटान चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने किया.

हर बार चंडीगढ़ प्रशासन का टूरिज्म डिपार्टमेंट आर्ट्स कॉलेज के सहयोग से सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में चंडीगढ़ कार्निवल का आयोजन करता है. ऐसे में आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट्स लेजर वैली में खास तैयारियां की हैं. इस कार्निवल में बच्चों और बड़ों के लिए कई कार्यक्रम रखे जाते हैं. तीन दिन तक चलने वाले चंडीगढ़ कार्निवल में एडवेंचर पार्क, फूड स्टॉल, म्यूजिकल नाइट्स समेत कई कार्यक्रम होंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग ने गतिविधियां तेज कर दी हैं.

chandigarh carnival fastival
इस कार्निवल में बच्चों और बड़ों के लिए कई कार्यक्रम रखे जाते हैं.

इसके अलावा पर्यटन विभाग की तरफ से हॉप ऑन हॉप ऑफ डबल डेकर बस की मुफ्त सवारी, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट कैपिटल कांप्लेक्स की विजिट, कलाग्राम में म्यूजिकल नाइट्स के अलावा इस बार बोटेनिकल गार्डन, सुखना लेक और सेक्टर-42 की न्यू लेक पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं बच्चों लिए कलाकारों की तरफ से खास झांकियां तैयार की गई हैं. कार्निवल में उत्तर भारत के विभिन्न कलाकारों ने भाग लिया.

chandigarh carnival fastival
चंडीगढ़ कार्निवल फेस्टिवल में कई तरह की स्टॉल लगती हैं.

जापान, कोरिया, बांग्लादेश और नेपाल के विभिन्न कलाकारों की कला प्रदर्शनी ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. मुख्य अतिथि ने कार्निवल परेड को झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें घुड़सवारों, झांकियों, 75 ढोली आदि ने परेड में भाग लिया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने विंटेज कार प्रदर्शनी का अवलोकन किया. दो साल बाद कार्निवल का आयोजन होने से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- ढोल की थाप पर जमकर नाचे यमुनानगर के विधायक, गीता जयंती समारोह का किया उद्घाटन

इसके अलावा, संग्रहालय और आर्ट गैलरी, सेक्टर 10, चंडीगढ़, सेक्टर 42, न्यू लेक, बोटेनिकल गार्डन और सुखना लेक के सामने खुले मैदान में भी समारोह आयोजित किए जाते हैं. इसके दिन ढलने के बाद पंजाब के मशहूर सिंगर हरजीत हरमन द्वारा लोक प्रस्तुति का लाइव आयोजन किया गया. इसके बाद ओपन ग्राउंड ऑपोजिट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी, सेक्टर 10 में दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया. उन्होंने कई तरह के पंजाबी लोक गीत गाए जैसे जट चौवी कैरट दा, जट्टिये जट्ट च खोट ना कोइ, अपने छन्न वापीस लाइजा, मित्रा दा ना चल्दा, पजेबान और भी बहुत कुछ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.