ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:16 AM IST

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट पाने के इच्छुक उम्मीदवार जल्दी करें क्योंकि टिकट के लिए आवेदन देने का आज आखिरी दिन है.

congress ticket for baroda bypoll
congress ticket for baroda bypoll

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट के आवेदन का आज आखिरी दिन है. बता दें कि, टिकट के लिए अभी तक 18 दावेदारों ने दावेदारी पेश की है. पहले आवेदन करने की आखिरी तिथि 6 अक्टूबर थी जिसे बाद में बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दिया था.

कांग्रेस के टिकट के लिए दिवंगत विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जीता हुड्डा और उनकी पत्नी, प्रदीप सांगवान, जगबीर मलिक(पीटीआई), कर्नल रोहित मोर, जगदीश भावड़, कमला भावड़ (पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन), इंदुराज नरवाल समेत कुल 18 लोगों के आवेदन आए हैं.

baroda bypoll news
बरोदा उपचुनाव का कार्यक्रम.

ये भी पढ़ें- बबीता फोगाट ने दिया इस्तीफा, करेंगी बिहार में चुनाव प्रचार

बता दें कि, बरोदा उपचुनाव के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. चुनाव के लिए नामंकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. वहीं 17 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी. 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं. उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होगा और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.