ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मुद्दे पर हरियाणा कांग्रेस की बैठक, कुमारी सैलजा बोली- लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है AAP

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 5:46 PM IST

चंडीगढ़ मुद्दे को लेकर हरियाणा कांग्रेस की बैठक (Haryana Congress meeting in Chandigarh) हुई. चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई.

Haryana congress meeting on chandigarh issue
Haryana congress meeting on chandigarh issue

चंडीगढ़: हरियाणा में चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. जिसे लेकर सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक (Haryana Congress meeting in Chandigarh) हुई. बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव भी मौजूद थे. बैठक की खास बात यह रही कि पार्टी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के 5 विधायकों ने भी शिरकत की. इन पांच विधायकों का बैठक में शामिल होना चर्चा का विषय रहा.

दरअसल आज चंडीगढ़ के मुद्दे पर दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसमें पांचों विधायकों के शामिल ना होने को लेकर बातें होती रही हैं. इस एक तरह से कांग्रेस के अंदर दो खेमों का शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है. वहीं चंडीगढ़ में हुई पार्टी की इस बैठक में विधायक शीशपाल केहरवाला, प्रदीप चौधरी, शैली चौधरी, शमशेर सिंह गोगी और रेनू बाला मौजूद रही.

चंडीगढ़ मुद्दे पर हरियाणा कांग्रेस की बैठक, कुमारी सैलजा बोली- लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है AAP

कुमारी सैलजा ने चंडीगढ़ के मुद्दे पर कहा कि (Kumari Selja on Chandigarh issue) पंजाब विधानसभा द्वारा चंडीगढ़ को लेकर असंवैधानिक प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके साथ ही SYL हो या हिंदी भाषा क्षेत्र का मसला इन सब को भी अलग नहीं किया जा सकता. कुमारी सैलजा ने कहा कि इस तरह के मुद्दों को उठाकर और चुनावों में पंजाब की जनता से किये वादों को पूरा नहीं कर पाने पर आम आदमी पार्टी लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हरियाणा विधायक दल की बैठक, चंडीगढ़ और एसवाईएल मुद्दे पर चर्चा

बैठक में तीन मुद्दों पर हुई चर्चा: हरियाणा सरकार के चंडीगढ़ के मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक्शन के रिएक्शन को लेकर विशेष सत्र बुलाया है, लेकिन क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन तीनों मुद्दों को कभी गंभीरता से लिया है ? क्यों वह सर्वदलीय नेताओं को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं करवा पाए ? चंडीगढ़ मुद्दे, हिंदी भाषी क्षेत्रों का हरियाणा में शामिल होना और एसवाईएल पर वे अपना वक्तव्य दें, और आगे की रूपरेखा बताएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार को सदन में कटघरे में खड़ा करेगी. वही इस बैठक में हमने इन तीनों मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित किया है.

महंगाई को लेकर रणनीति की गई तैयार: कुमारी सैलाजा ने बताया कि 11 से 13 तारीख तक हरियाणा के अलग-अलग जिलों में प्रेस वार्ता की जाएगी. ताकि इन मुद्दों के बारे में आम जनता को बताया जा सके. इसके साथ ही राज्यपाल से मिलकर भी इन मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी और हरियाणा कांग्रेस पद यात्रा निकालकर इन मुद्दों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम करेगी. वहीं कांग्रेस द्वारा मंहगाई को लेकर 7 अप्रैल को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जाएगा.

पार्टी और संगठन का एक ही स्टैंड: ईटीवी भारत ने कांग्रेस पार्टी की बैठक और दिल्ली में हो रही विधायक दल की बैठक को लेकर सवाल किया कि आखिर दोनों एक ही मुद्दे पर अलग-अलग बैठकर क्यों कर रहे हैं ? क्या पार्टी में तालमेल नहीं है ? इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विधायक दल सभी का हरियाणा के हितों को लेकर एक ही स्टैंड है और उसमें कोई अंतर नहीं है. इसलिए इस विषय को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मुद्दे पर दो खेमों में बंटी कांग्रेस, हुड्डा और सैलजा ग्रुप की अलग-अलग हो रही मीटिंग

चंडीगढ़ को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें केजरीवाल: इससे पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में पार्टी के प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि हम सब लोग चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर गंभीर है. आम आदमी पार्टी एक तरफ हरियाणा में चुनाव लड़ने के लिए रणनीति तैयार कर रही है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल बताएं उनका चंडीगढ़ और SYL के मुद्दे को लेकर क्या स्टैंड है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इसके बारे में स्थिति स्पष्ट करें.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्य मुद्दों को भड़काने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी सियासत कर रही है. महंगाई से लोग लाचार है, लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता. इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती. वहीं जब उनसे भी दिल्ली में और चंडीगढ़ में पार्टी के अलग-अलग हो रही बैठकों के बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस समय लोकसभा चल रही है, इसलिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में बैठक कर रहे हैं और हम चंडीगढ़ में बैठक कर रहे हैं. उनकी पार्टी देश की राजधानी और राज्य की राजधानी दोनों जगह अपनी आवाज बुलंद कर रही है. इसको गलत तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Apr 4, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.