ETV Bharat / state

हम हार से निराश हैं लेकिन हताश नहीं, ज्यादा मजबूती से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- कुमारी सैलजा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 4:43 PM IST

Kumari Selja On Assembly Election Results: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद हरियाणा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हम हार से निराश हैं, लेकिन हताश नहीं.

Kumari Selja on assembly election results
और मजबूती से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- कुमारी सैलजा

चंडीगढ़: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से पार्टी में मंथन का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ में मिली हार के कारणों की समीक्षा के लिए दिल्ली में कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे.

बैठक के बाद हरियाणा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हम हार से निराश हैं, लेकिन हताश नहीं. उन्होंने कहा कि हमने सभी नेताओं ने आश्वस्त किया है कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सैलजा ने कहा कि बैठक में हर किसी ने अपनी बात रखी और चुनाव में मिली हार की समीक्षा की. सैलजा ने कहा कि भले ही हम चुनाव हार गए हों, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत नहीं गिरा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले बहुत की कम गिरा है. जो कांग्रेस पार्टी के पॉजिटिव संकेत है. कुमारी सैलजा ने कहा कि हम चुनाव हार गए, सरकार नहीं बना पाए. जिससे हम निराश हैं, लेकिन हम हताश नहीं हैं. हार की वजहों की हम विस्तार से समीक्षा करेंगे. सभी साथियों ने मिलकर हाईकमान और शीर्ष नेताओं को ये भरोसा दिलाया है कि लोकसभा चुनाव में वो और भी मजबूती से लड़ेंगे.

  • छत्तीसगढ़ के चुनावी परिणाम से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई, जहां सभी ने अपने विचार रखे।

    हम छत्तीसगढ़ का चुनाव हार गए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। हमने जनता का विश्वास हासिल किया है।

    हम निराश हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं। आने वाले समय में हम मिलकर लोकसभा का चुनाव… pic.twitter.com/3CwiXbL8Uy

    — Kumari Selja (@Kumari_Selja) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया था. उससे पहले कुमारी सैलजा हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष रही. अब छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद हरियाणा के बीजेपी नेताओं ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में जब जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया, तो हरियाणा में उनको लोग क्यों वोट देंगे.

ये भी पढ़ें- मिशन 2024 में जुटी जेजेपी की सिरसा लोकसभा सीट में विशाल रैली, कांग्रेस की हार पर दुष्यंत चौटाला ने कसा तंज

ये भी पढ़ें- बीजेपी मिशन 2024: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बनाए गए मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक, जानिए किसे किस राज्य की

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की चर्चा, क्या कहते हैं सियासी दल और राजनीतिक विश्लेषक?

Last Updated :Dec 9, 2023, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.