ETV Bharat / state

क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानें हर सवाल का जवाब

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:06 PM IST

देश में ऐसे कई माता-पिता हैं जो कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले बच्चों को फ्लू वैक्सीन लगा रहे हैं. ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि क्या फ्लू वैक्सीन बच्चों को कोरोना वायरस से बचा सकती है? क्या से वैक्सीन कोरोना पर असरदार साबित हो सकती है. यहां जानें अपने हर सवाल का जवाब

children flu vaccine corona virus
क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन?

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए 18 प्लस सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन अभी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं आई है. जिस वजह से ये कहा जा सकता है कि बच्चे हाई रिस्क पर हैं. ऐसे में कई माता-पिता अपने बच्चों को फ्लू वैक्सीन लगवा रहे हैं.

कई अस्पतालों में भी बच्चों को फ्लू वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन क्या सामान्य फ्लू वैक्सीन बच्चों को कोरोना वायरस से बचा सकती है? या फ्लू वैक्सीन का कोरोना वायरस पर कोई असर नहीं होता है? ये बता रहे हैं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रमणीक सिंह बेदी.

क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकती है फ्लू वैक्सीन? एक्सपर्ट से जानें हर सवाल का जवाब

जब इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमणीक बेदी से बात की तो उन्होंने कहा कि जो काम कोरोना के खिलाफ कोरोना वैक्सीन कर सकती है वो मामूली फ्लू वैक्सीन नहीं कर सकती है. फ्लू वैक्सीन लगवाना इस बात की गारंटी नहीं है कि बच्चा कोरोना से बच जाएगा, लेकिन इसको लेकर दुनियाभर में रिसर्च की जा रही है.

ये भी पढ़िए: रिसर्च: कोरोना से रिकवर लोगों में हो रहे ये बदलाव, अगर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से जरूर मिलें

डॉक्टर बेदी के मुताबिक कुछ स्टडीज में ये पाया गया है कि फ्लू वैक्सीन बच्चों में कोरोना के प्रभाव को कम करती है. जिन बच्चों को फ्लू वैक्सीन लगाई जा रही हैं उनका इम्यूनिटी सिस्टम दूसरे बच्चों से ज्यादा मजबूत पाया गया है, इसलिए ये कोरोना का खतरा खत्म करने के बजाए उसे कम जरूर कर सकती है.

उन्होंने कहा कि फ्लू वैक्सीन इन्फ्लूएंजा वायरस से बचाव के लिए लगाई जाती है. इन्फ्लूएंजा वायरस और कोरोना वायरस दोनों एक ही परिवार से आते हैं. शरीर पर इन वायरस का हमला होने पर इसके लक्षण भी एक जैसे हैं. इस वजह से लोग बच्चों को फ्लू वैक्सीन लगवा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: क्या इंसानों के लिए भी खतरनाक है जानवर में मिला नया कोरोना वैरिएंट? जानिए क्या कह रहे वैज्ञानिक

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमणीक बेदी ने आगे कहा कि फ्लू वैक्सीन करोना वैक्सीन की जगह तो नहीं ले सकती, लेकिन जब तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक लोग इसे एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वैक्सीन का बच्चों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. कई विकसित देशों में आमतौर पर हर साल ये वैक्सीन बच्चों को लगाई जाती है, क्योंकि इन्फ्लूएंजा वायरस भी कोरोना वायरस की तरह स्वरूप बदलता है इसलिए हर साल वैक्सीन भी नए स्ट्रेन के साथ बनाई जाती है और बच्चों को लगाई जाती है. बच्चों को अगर ये लेक्सीन लगाई जाती है तो इसका थोड़ा बहुत फायदा तो जरूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.