हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, किरण चौधरी ने बताया किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 4:21 PM IST

Kiran Choudhry

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) 17 दिसंबर से शुरू होगा. इसी बीच विपक्ष ने विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. विपक्ष एमएसपी पर कानून और भर्ती घोटाले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने वाला है.

चंडीगढ़: आगामी 17 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (haryana assembly winter session) शुरू होगा. इस सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Kiran Choudhry) ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता का इस समय बुरा हाल है. बच्चों को न शिक्षा मिल पा रही है और‌‌ न ही युवाओं को नौकरी. हरियाणा सरकार नौकरियों के नाम पर लगातार घोटाले कर रही है. दूसरी ओर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.

किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में किसानों की स्थिति भी बदतर होती जा रही है. सरकार एमएसपी के नाम पर किसानों से खिलवाड़ कर रही है. सरकार ने भावांतर योजना के नाम पर किसानों को ठगा है. जिस तरह से भावांतर योजना को लेकर सरकार ने वादे किए थे किसी भी किसान को उसका फायदा नहीं मिला. किरण चौधरी ने कहा कि हम ऐसे ही कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे.

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, किरण चौधरी ने बताया किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

ये भी पढ़ें- 'पूरी एहतियात के साथ चलेगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र', देखें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि जिस समय सरकार ने खेती कानूनों को लागू किया था तब हरियाणा विधानसभा की ओर से केंद्र सरकार को इन कानूनों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अब सरकार ने तीनों कानूनों को वापस ले लिया है, और यह धन्यवाद प्रस्ताव हरियाणा विधानसभा पर धब्बे के समान है. जिसे साफ करने के लिए हमें कुछ न कुछ करना चाहिए. इसके लिए मैं एक प्रस्ताव लाने वाली हूं जिसमें पूरी विधानसभा मिलकर सरकार को एक प्रस्ताव भेजे जिसमें ये कहा गया हो कि सरकार जल्द से जल्द किसानों के लिए एमएसपी कानून घोषित करे.

इसके अलावा किरण चौधरी ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में पीछे नहीं है. नौकरियों के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है. पिछले दिनों एचपीएससी और एचएसएससी में जो घोटाले सामने आए हैं. सरकार उनसे बच नहीं सकती. हम विधानसभा में सरकार को इस मुद्दे पर भी घेरेंगे. इसके लिए मैं स्थगन प्रस्ताव लेकर आ रही हूं. जिसमें सरकार से पूछा जाएगा कि ये घोटाले कैसे हुए और सरकार ने इस पर क्या कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से होगा शुरू, तीन दिन का होगा सेशन

बता दें कि, हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा. हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन का होगा. सत्र 17 दिसंबर से शुरू होगा और 21 दिसम्बर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 8 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Dec 6, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.