ETV Bharat / state

अभय चौटाला के खिलाफ जेजेपी करेगी मानहानि केस? सीकर रैली पर लगाये आरोप के खिलाफ पंचकूला जिला अध्यक्ष ने दी चुनौती

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 28, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 9:18 PM IST

Abhay Chautala allegation on Sikar rally
Abhay Chautala allegation on Sikar rally

Abhay Chautala Allegation on Sikar Rally: जेजेपी की सीकर रैली पर अभय चौटाला के लगाए गए आरोपों को लेकर अब दोनों दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. महिलाओं को पंचकूला से एक हजार रुपये लेकर ले जाने के आरोपों पर पंचकूला जेजेपी अध्यक्ष ने अभय चौटाला के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दी है.

अभय चौटाला के खिलाफ जेजेपी करेगी मानहानि केस?

चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय चौटाला के जेजीपी की सीकर रैली को लेकर लगाये गए आरोपों पर जेजेपी ने पलटवार किया है. अभय चौटाला ने पंचकूला जिले की महिलाओं से पैसे लेकर रैली में ले जाने का आरोप लगाया था. जेजेपी अब इसके खिलाफ खुलकर सामने आ गई है. इस मामले में जननायक जनता पार्टी के पंचकूला जिला अध्यक्ष ने अभय चौटाला को मानहानि केस की धमकी दी है.

JJP पंचकूला के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन ने अभय चौटाला के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि आरोप साबित नहीं करने पर अभय सिंह चौटाला माफी मांगें वरना 10 दिन में पार्टी हाई कमान से बात करके मानहानि का केस किया जायेगा. दिलबाग नैन कहा कि उनसे पास सभी महिलाओं के फोन नंबर हैं, कोई भी उन्हें फोन करके पूछ सकता है कि उनसे पैसे लिए गए थे या नहीं.

ये भी पढ़ें- इनेलो को झटका, सम्मान दिवस रैली में नहीं पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता

इनेलो की कैथल में रैली हुई थी, जो नाकाम रही है. वहीं जेजेपी की सीकर रैली पूरी तरीके से कामयाब रही है. जिससे अभय सिंह चौटाला बौखला गए हैं. वे इस तरह का बयान दे रहे हैं, ताकि उनकी रैली की नाकामी की चर्चा ना हो. विपक्षी नेताओं के बयान जानबूझकर बदनाम करने के लिए हैं. दिलबाग नैन, जिला अध्यक्ष, पंचकूला जेजेपी

दिलबाग नैन ने कहा कि अगर पंचकूला से जाने वाली महिलाओं की कोई रसीद काटी गई तो अभय चौटाला हमें लेकर दिखाएं. पंचकूला जेजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अभय चौटाला ने साबित कर दिया कि वो झूठ बोलते हैं. पंचकूला जिला अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला से गई महिलाओं के मेरे पास कॉन्टेक्ट नम्बर हैं. उनसे फोन पर पूछा जा सकता है कि उनसे एक हजार रुपये लिए गये कि नहीं.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर दिया बड़ा बयान, सुनिए क्या बोले इनेलो नेता

अभय चौटाला ने क्या कहा था- बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान जेजेपी की सीकर रैली को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि पंचकूला से तीन बसों में महिलाओं को ले जाया गया था. उनसे एक हजार रुपये लिए गए थे तीन दिन के पैकेज के नाम पर. जिसमें उन्हें तीन रात का खाने-पीने का पैकेज दिया गया और खाटू श्याम और सालासर धाम ले जाने की बात कही गई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि पैसे कमाने का आसान तरीका उन्होंने शुरू कर दिया है. इसकी जांच करके एफआईआर की होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला को धमकी मिलने पर भतीजे दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- कलयुग में धमकी देने वालों को मिल रही धमकी, सुनिए क्या-क्या कहा

Last Updated :Sep 28, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.