ETV Bharat / state

जेजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार, 22 जिला संयोजक समेत 28 नये पदाधिकारी घोषित, जानिए कौन-कौन शामिल

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:31 PM IST

JJP Panchayati Raj cell Expansion
JJP Panchayati Raj cell Expansion

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार (JJP Panchayati Raj cell Expansion) किया है. बुधवार को हुई पार्टी की बैठक में कुल 28 नये पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया गया.

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 28 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रभारी राकेश जाखड़ समेत पार्टी के बड़े नेताओं की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें- जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन, 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति, अजय चौटाला ने जारी की सूची

जेजेपी ने बैठक में विचार विमर्श के बाद पंचायती राज प्रकोष्ठ में 6 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी कर दी है. जेजेपी ने पंचायतीराज सेल में अशोक चंदू यादव को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, भाना राम गन्नौर को प्रदेश प्रधान महासचिव, मनोज शर्मा को प्रदेश संगठन सचिव, अमित ओला बरसी को प्रदेश कार्यालय सचिव, बलजिंदर सहारण को प्रदेश प्रचार सचिव और उपेंद्र कादियान को प्रदेश प्रवक्ता बनाया है.

JJP Panchayati Raj cell Expansion
जेजेपी पंचायतीराज प्रकोष्ठ का विस्तार

इनके अलावा अंबाला जिले में हरकेश सुल्लर, भिवानी में मनोज यादव, दादरी में एडवोकेट भूपेंद्र, फरीदाबाद में सुरेंद्र मोहना, फतेहाबाद में रवि सरपंच, गुरुग्राम में दीप चंद पटोदी जिला परिषद, हिसार में होशियार सिंह सिंघरान और झज्जर में बलवान हसनपुर को पंचायतीराज प्रकोष्ठ में जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया है. इसी तरह जींद में सत्यनारायण बूरा सरपंच, करनाल में विनोद रायपुर सरपंच, कैथल में बलविंद्र जसवंती, कुरुक्षेत्र में दिलबाग गौराया, महेंद्रगढ़ में वेदु राता को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा जेजेपी संगठन में बड़ा बदलाव, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मेवात में समय सिंह किरा, पलवल में गजराज सहरावत बहीन और पंचकुला में विरेंद्र सिंह मामल को जिला संयोजक बनाया है. वहीं पानीपत में रण सिंह उर्फ काला सरपंच, रेवाड़ी में सतीश बुडौली, रोहतक में संदीप हुड्डा, सिरसा में गुरपाल सिंह गंगा, सोनीपत पवन शर्मा और यमुनानगर में मांगेराम गुदयानी पंचायती राज प्रकोष्ठ में जिला संयोजक होंगे.

ये भी पढ़ें- NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होगी JJP

Last Updated :Jul 19, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.