ETV Bharat / state

International Olympic Day 2021: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की ओलंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:15 PM IST

manohar lal meet olympic medalists
मुख्यमंत्री ने की ओलंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021(International Olympic Day 2021) के मौके पर ओलंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि खेलों को प्रमोट करने के लिए सरकार ने बेहतरीन पोलिसी बनाई है .

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 (International Olympic Day 2021) के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के ओलंपिक पदक विजेताओं (haryana olympic medalists) से सीएम आवास पर मुलाकात की. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल के साथ खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग में नौकरी दी जाएगी ताकि उनके अनुभवों से नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके.

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग में नौकरी लगाए जाने के बाद शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए आवश्यकता अनुसार उन्हें डेपुटेशन पर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी कोच बनेगा तो खेलों को प्रमोट किया जा सकेगा और मेडलिस्ट वर्ग से युवा खिलाड़ियों को भरपूर लाभ मिलेगा.

सीएम ने सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जिस विभाग में बेहतर ऑफर मिलें, उसमें आगे बढ़ने के लिए शामिल हो जाना चाहिए. इस मौके पर खेल विभाग के संयुक्त निदेशक धीरज चहल, प्रशिक्षक राजबीर सिंह सहित ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत, साक्षी मलिक, दिनेश कुमार, जयभगवान, सरदार सिंह, अखिल कुमार, रमेश गुलिया, ममता सौदा, ममता खर्ब, जोगिन्द्र शर्मा, जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़िए: International Olympic Day: देश की आबादी में 2 फीसदी हरियाणा, ओलंपिक में दिला सकता है सबसे ज्यादा पदक

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब खिलाड़ी मैट की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन इसमें धन की अधिक आवश्यकता पड़ने लगी है. मैट पर आने के बावजूद खिलाड़ी स्वभाविक खेल की भावना न छोड़ें. पहलवान का सही अभ्यास अखाड़े की मिट्टी में ही होता है, इसलिए युवाओं को मिट्टी से लगावा रखना चाहिए.

...ताकि स्पोर्ट्स हब बन सके हरियाणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रमोट करने के लिए सरकार ने बेहतरीन पोलिसी बनाई है. इसके तहत खिलाड़ियों को 3 प्रतिशत रिजर्वेशन के साथ-साथ मेडल अनुसार नौकरी प्रदान की जा रही है. इसके अलावा खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए खेल स्टेडियमों का नवीनीकरण करने के साथ-साथ उनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बढ़या जा रहा है, ताकि हरियाणा को स्पोर्ट्स का हब बनाया जा सके.

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympics 2021: बचपन में बेहद कमजोर थे मुक्केबाज विकास, प्रेरणादायी है ओलंपिक तक पहुंचने की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.