ETV Bharat / state

HSSC कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, जानिए कहां से करें डाउनलोड

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 3:18 PM IST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कांस्टेबल के पदों पर लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (HSSC Haryana Police Constable Admit Card 2021) जारी कर दिए हैं.

HSSC Haryana Police Constable
HSSC Haryana Police Constable

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कांस्टेबल के पदों पर लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (HSSC Haryana Police Constable Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि, लिखित परीक्षा 7 व 8 अगस्त को और फिजिकल 29 सितंबर से 6 अक्तूबर तक होगी. 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर सभी 8 लाख 39 हजार परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है. इन 17 केंद्रों पर दो शिफ्टों में परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट के लिए सुबह 8:30 बजे से प्रवेश शुरू होगा, और 9:30 बजे तक एंट्री होगी. 10:30 बजे से 12:00 बजे तक डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे से प्रवेश शुरू होगा, और दो बजे तक एंट्री होगी. 3 बजे से 4:30 बजे तक डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें- HSSC ने निकाला बंपर नौकरी का विज्ञापन, यहां लीजिए पूरी जानकारी

जिला नूंह, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत में परीक्षा नहीं ली जाएगी, बाकी सभी 17 जिलों के डीसी, एसपी, ट्रेजरी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारियों के पास लिखित में शेड्यूल भेज दिया गया है. परीक्षार्थियों के लिए उनके एरिया से लगते जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार HSSC के होम पेज से 4/2020 विज्ञापन संख्या पर क्लिक करके आर्डडी व पासवर्ड डालें. उसके अंदर एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा. जिस पर क्लिक करने से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Jobs in Haryana: हरियाणा पुलिस में निकली बंपर भर्ती, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.