ETV Bharat / state

HCS Exam Postponed: हरियाणा में HCS समेत HPSC की कई परीक्षाएं स्थगित, यहां लें पूरी जानकारी

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:04 PM IST

HCS Main Exam Postponed
HCS Main Exam Postponed

हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने एचसीएस की मुख्य परीक्षा स्थगित कर (HCS Main Exam Postponed) दी है. आयोग दोबारा से परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा.

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. लोक सेवा आयोग ने एचसीएस की मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया (HCS Main Exam Postponed) है. यह परीक्षा 3 से 5 दिसंबर को पंचकूला में होने वाली थी. लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा. परीक्षा को स्थगित करने के पीछे आयोग ने प्रशासनिक वजहों को बताया है.

वहीं हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने भी इसी तरह का फैसला किया है. दरअसल कई विभागों में कई पदों के लिए 21 और 22 नवंबर को परीक्षाएं होनी थी. अब इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया (HSSC Exam cancelled) है. परीक्षाओं को स्थगित करने की हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) ने अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि जल्द ही परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.

HCS Main Exam Postponed
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का नोटिस

ये भी पढ़ें- HCS में हुई बड़ी गलतियां! परीक्षार्थियों ने सरकार से पेपर रद्द करने की उठाई मांग

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन ने परीक्षाओं के रद्द होने के पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है. हालांकि ये परीक्षाएं जिस समय में स्थगित की गई हैं इसको लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल बीते दिनों हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर के साथ दो लोगों को करोड़ों की रिश्वत के मामले में विजिलेंस ने हिरासत में लिया था. माना जा रहा है कि इन परीक्षाओं को इसी बात को ध्यान में रखकर स्थगित किया गया है.

HCS Main Exam Postponed
HSSC द्वारा जारी किया गया लेटर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.