ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: सोमवार को हरियाणा के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी के आदेश

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 11:11 PM IST

हरियाणा में लगातार हो रही तेज बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं. लोगों के घरों तक पानी घुस गया, जिसके चलते लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए. सोमवार को भी हरियाणा में उत्तर हरियाणा के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश को लेकर चंडीगढ़ और प्रदेश में कई शहरों के स्कूल बंद रहेंगे.

holiday declare in schools
हरियाणा में भारी बारिश

चंडीगढ़: हरियाणा में सोमवार को 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें हरियाणा के पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, यमुनानगर और करनाल के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, रोहतक, पानीपत और सोनीपत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में टूटा 23 सालों का रिकॉर्ड, बीते 30 घंटों में हुई 322.2 MM बारिश, पंचकूला में हुआ भूस्खलन

प्रदेश में भारी बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी डीसी को पत्र लिखा है. जिसमें डीसी को भारी बारिश को देखते हुए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा करने के लिए कहा है. यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी कर कर दिया है.

Chandigarh rain alert
हरियाणा में स्कूलों में छुट्टी

यूटी प्रशासन की एडवाइजरी: भारी बारिश को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने भी स्कूलों को बंद करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. चंडीगढ़ में भी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. जिसके चलते पंचकूला में भूस्खलन भी हुआ है. अब इन हालातों ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है. जिसको देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

यूटी चंडीगढ़ क्षेत्र के लिए भारी बारिश और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए, यूटी चंडीगढ़ के स्कूलों का प्रबंधन, छात्रों और शिक्षण/गैर-शिक्षण संकाय/कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए, उन्हें बनाए रखने पर विचार कर सकता है. स्कूल सोमवार-मंगलवार यानी 10-11.7.2023 को कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे. निर्णय लेते समय, उन्हें अन्य बातों के अलावा, बारिश से प्रभावित स्कूल के बुनियादी ढांचे (कक्षाएं, बिजली आदि), स्कूल के आसपास की सड़कें और वहां से बच्चे और कर्मचारी आते-जाते हैं, पर भी विचार करना चाहिए. यदि स्कूल कक्षाओं के लिए खोलने का विकल्प चुनते हैं, तो वे उपस्थित स्कूली बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

हरियाणा में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए संभावना जताई गई है कि नदियों में पानी का मात्रा काफी ज्यादा बढ़ सकती है. इसको देखते हुए संबंधित प्रशासन के द्वारा नदियों को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले 48 घंटों तक लोग नदियों से दूर रहें. यदि इन निर्देशों का पालन नहीं किया जाएगा, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पंचकूला में पहले ही नदियों को लेकर धारा 144 लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम जाने वाले यात्री ध्यान दें..सड़कों पर जलभराव के कारण कई रूट डायवर्ट, 10 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.