हरियाणा में देर रात प्रशासनिक फेरबदल, नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे 43 HCS अफसरों की तैनाती, कमल चौधरी को CM के CPS का OSD बनाया गया
हरियाणा में देर रात प्रशासनिक फेरबदल, नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे 43 HCS अफसरों की तैनाती, कमल चौधरी को CM के CPS का OSD बनाया गया
Haryana Transfer List : हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नियुक्ति का इंतजार कर रहे 43 एचसीएस को अलग-अलग जगहों पर नियुक्ति दे दी है. कमल चौधरी को सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी का ओएसडी बनाया गया है.
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कल देर रात जारी की गई लिस्ट के मुताबिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद HCS अफसरों को 43 पदों पर सरकार ने पोस्टिंग दे दी है.
किसे कहां नियुक्त किया गया ? : कमल चौधरी को सीएम के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी का ओएसडी बनाया गया है. जबकि प्रगति रानी को अंबाला डिविज़न के कमिश्नर का ओएसडी नियुक्त किया गया है. इसके साथ शीतल को रोहतक म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा नमिता कुमारी को सिटी मजिस्ट्रेट जिंद बनाया गया है. वहीं मन्नत राणा को हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन का सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा कुंवर आदित्य विक्रम को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का जॉइंट सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा गुरविंदर सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट कैथल बनाया गया है. इधर विपिन कुमार को हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी के चेयरमैन का ओएसडी नियुक्त किया गया है. वहीं आशीष सांगवान को चरखी दादरी का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इधर पीयूष गुप्ता को यमुनानगर सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है. अशोक कुमार को नूंह के डिप्टी कमिश्नर का ओएसडी बनाया गया है. ज्योति नागपाल की बात करें तो उन्हें फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का जॉइंट सीईओ नियुक्त किया गया है. रमन गुप्ता को हरियाणा टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं अंकित कुमार को चरखी दादरी के डिप्टी कमिश्नर का ओएसडी नियुक्त किया गया है. इधर केएम मणि त्यागी को पानीपत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का जॉइंट कमिश्नर बनाया गया है.
-
#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 43 HCS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/NrBVhFkAYe
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 10, 2023
