राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चिड़ियाघरों में विजिटर एंट्री फ्री, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 9:08 PM IST

Haryana top ten news today

चुनाव आयोग ने मंडी आदमपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को मंडी आदमपुर में उपचुनाव होगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दुबई के दौरे (cm manohar lal dubai tour) पर हैं. सीएम के प्रोटोकॉल अफसर शामलदास उनका पासपोर्ट भूल गए थे. मुलायम सिंह यादव की तबीयत (Mulayam Singh Yadav health News) फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

मंडी आदमपुर उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को मतगणना

चुनाव आयोग ने मंडी आदमपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को मंडी आदमपुर में उपचुनाव होगा. 6 नवंबर को वोटों गिनती होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदमपुर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: कुलदीप बिश्नोई की राह इस बार मुश्किल, जानिए क्या हैं समीकरण

भारतीय चुनाव आयोग ने मंडी आदमपुर उपचुनाव की तारीख (Adampur by election date) का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को आदमपुर में मतदान होगा और 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. आदमपुर उपचुनाव इस बार बेहद रोमांचक लग रहा है

दुबई दौरे पर सीएम मनोहर लाल का पासपोर्ट भूले प्रोटोकॉल अफसर, सस्पेंड

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दुबई के दौरे (cm manohar lal dubai tour) पर हैं. सीएम के प्रोटोकॉल अफसर शामलदास उनका पासपोर्ट भूल गए थे. जिस वजह से ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत फिलहाल स्थिर, अखिलेश यादव समेत कई नेता पहुंचे अस्पताल

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत (Mulayam Singh Yadav health News) फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. उनसे मिलने के लिए अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं. साथ ही सपा के कई बड़े नेता भी अस्पताल में मौजूद हैं.

गोताखोर परगट सिंह से बंबीहा गैंग के नाम पर मांगी गई 5 लाख की फिरौती, विदेशी नंबर से आया मैसेज

गोताखोर परगट सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कल व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया. जिसमें मुझसे पांच लाख रुपये देने की बात कही गई है. उसके बाद फेसबुक पर भी ऐसा ही एक मैसेज आया है.

हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल, दो बदमाश गिरफ्तार

हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित सुनहेड़ा बॉर्डर पर सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (encounter between nuh police and miscreants) हुई. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए नूंह टीम बदमाशों को पकड़ने गई थी.

नूंह में अपराधी के अवैध घर पर चला बुलडोजर, चोरी और गौ तस्करी के मामलों में चल रहा फरार

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब हरियाणा में भी बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. सोमवार को नूंह में फरार बदमाश के घर को प्रशासन और पुलिस ने बुलडोजर की मदद से ध्वस्त (criminal house demolished in nuh) कर दिया.

कैश कलेक्शन कर्मचारी से 15 लाख रुपये की लूट, हमलावरों ने पेट में घोंपा चाकू

पंचकूला में कैश कलेक्शन कर्मचारी से 15 लाख रुपये की लूट (robbery in panchkula) की खबर सामने आई है. तीन बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने कैश कलेक्शन कर्मचारी के पेट में चाकू घोंपकर वारदात को अंजाम दिया.

घर के बाहर खड़े शख्स की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन युवकों ने बरसाई गोलियां

चरखी दादरी में युवक की हत्या (youth murder in charkhi dadri) का मामला सामने आया है. सोमवार को बाइक सवार तीन हमलावरों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच खाली और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

वन्य जीव सप्ताह पर हरियाणा के सभी चिड़ियाघरों में विजिटर एंट्री फ्री, सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

देश के साथ हरियाणा में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा के सभी चिड़ियाघरों में विजिटर एंट्री फ्री (visitor entry free in zoos in haryana) करने का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.