HCS अनिल नागर बर्खास्त, सोनीपत में पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:01 PM IST

Haryana top ten news today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

1.एचपीएससी भर्ती फर्जीवाड़ा: HCS अनिल नागर को हरियाणा सरकार ने किया बर्खास्त

हरियाणा सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के उप सचिव अनिल नागर को बर्खास्त (Hcs Anil Nagar Dismissed) कर दिया है. अनिल नागर पर एचपीएससी में फर्जीवाड़ा (Hpsc Recruitment Fraud Case) करने का आरोप है.

2. Sonipat Crime News: पत्नी की हत्या कर हो गया था फरार, 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार

Sonipat Crime News: सोनीपत पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या की थी.

3. Haryana Weather Update: बारिश के बाद कोहरे की चादर में ढका हरियाणा, बढ़ने लगा सर्दी का सितम

हरियाणा में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है. मंगलवार की सुबह घनी धुंध के साथ शुरू हुई. हिसार समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ (Fogg In Hisar) था. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और गिरेने वाला है.

4. हरियाणा: फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं मिली तो साइंटिस्ट दूल्हे ने रोक दी शादी, दुल्हन भी है पीएचडी

Dowry Case In Karnal: हरियाणा में एक के बाद एक दहेज की वजह से शादियां तोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले महेंद्रगढ़ में एक दूल्हे ने दहेज में क्रेटा गाड़ी के लिए शादी रोक दी, वहीं सोमवार रात करनाल में भी एक साइंटिस्ट दूल्हे पर आरोप लगा है कि उसने फॉर्च्यूनर गाड़ी (Groom Stopped Marriage For Fortuner Car) और 20 लाख रुपये लेने के लिए दुल्हन के साथ फेरे नहीं लिए.

5. किसान नेता दर्शनपाल सिंह का बड़ा बयान- सरकार ने बात नहीं की तो फिर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से बातचीत के लिए कमेटी (skm committee for government talk) बना दी है, लेकिन सरकार की ओर से फिलहाल पहल नहीं हुई है. ऐसे में किसान नेता दर्शनपाल सिंह (farmers leader darshanpal singh) ने कहा कि हमारी ओर से कमेटी बनाने के बाद भी बातचीत नहीं होने पर किसानों में बहुत ज्यादा गुस्सा है. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि दोबारा ट्रैक्टर मार्च किया जाए.

6. हादसा: भिवानी में निजी स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर, कई गंभीर रूप से घायल

Bus Accident In Bhiwani: मंगलवार की सुबह एक बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि भिवानी में निजी स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर हो गई है. इस हादस में कई लोग घायल हो गए हैं.

7. घने धुंध में ढका फतेहाबाद जिला, शहर में विजिबिलिटी हुई 50 मीटर से भी कम

Haryana Weather Update: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार की सुबह घनी धुंध के साथ हुई. जिले में कोहरे की सफेद चादर छा गई है. वहीं कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी सिर्फ 50 की रह गई है.

8. सरकार का बुलावा न आने से संयुक्त किसान मोर्चा निराश, आज तय होगी आगे की रणनीति

केंद्र सरकार ने भले ही तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं लेकिन किसानों का आंदोलन अभी जारी है. सरकार की ओर से बुलावा न आने से निराश संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) आज आगे की रणनीति तय करेगा.

9. Haryana Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आपके शहर का दाम

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Haryana Petrol Diesel Price) जारी कर दिए हैं. मंगलवार को भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, वहीं चंडीगढ़ में एक महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं हुआ है.

10. सब्जी मंडी में मंहगाई से मिली राहत, टमाटर के घटे दाम, जानें किस भाव बिक रही फल-सब्जियां

Haryana Fruits and Vegetables Rate: करीब महीने पहले सब्जियों के बढ़ते भाव ने आम आदमी के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी कर दी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे हरी सब्जियों के दाम कम होने लगे. हालांकि टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) अब भी आम आदमी के पहुंच से दूर है, लेकिन कीमतों में काफी कमी आई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.