ETV Bharat / state

अंबाला में उपद्रवियों का आतंक, शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचर्स को बाचतीच का दिया नयोता, पढें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 3:07 PM IST

Haryana top ten news today
Haryana top ten news today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

1.क्रिसमस की रात उपद्रवियों का आतंक, अंबाला में तोड़ी यीशु मसीह की 173 साल पुरानी मूर्ति

हरियाणा के अंबाला में क्रिसमस की रात को कुछ उपद्रवियों ने अंबाला कैंट के डुरंड रोड स्थित 173 साल पुरानी यीशु मसीह की मूर्ति (statue of Jesus Christ in Ambala) खंडित कर दी. मूर्ति खंडित करने की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

2. यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स का धरना, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया बातचीत का न्योता

हरियाणा के यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है. यमुनानगर में प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर गेस्ट टीचर्स धरने (Guest teachers protest in Yamunanagar) पर बैठे है. जिनसे शनिवार रात को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुलाकात कर मंगलवार का समय दिया है.

3. मिरकां गांव हत्याकांड: 13 दिन बाद भी नहीं किया मृतक का अंतिम संस्कार, मांगों को लेकर अड़े परिजन

मिरकां गांव हत्याकांड: 14 दिसंबर को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला तूल पकड़ चुका है. जिसके बाद शनिवार को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण (Bhim Army President Chandrashekhar Ravan in hisar) ने भी पीड़ितों से मुलाकात की थी. मौत के 13 दिन बाद भी परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया और अपनी मांगों को लेकर अड़े है.

4. road accident in sonipat: अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

रविवार सुबह (kumaspur nandnaur village sonipat) कुमासपुर नंदनौर गांव सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि किसी वाहन ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद सोनीपत में कार में आग लग गई. इस हादसे में कार चालक जिंदा जल गया.

5. रोहतक में शराब ठेकेदार से लूट, तेजधार हथियार से हमला कर लूटे 4 लाख रुपये और सोने की चेन

लाढौत गांव रोहतक में शराब ठेकेदार से लूट (liquor contractor robbed in rohtak) का मामला सामने आया है. हमलावरों ने ठेकेदार पर तेजधार हथियार से वार भी किया है. जिससे की शराब ठेकेदार घायल हो गया.

6. रोहतक में महिला डॉक्टर से ठगी: साइबर ठग ने झांसे में लेकर ठगे 10 हजार रुपये

सुखपुरा चौक रोहतक के पास रहने वाली महिला डॉक्टर साइबर ठगी (female doctor cheated in rohtak) का शिकार हो गई. साइबर ठग ने झांसे में लेकर महिला डॉक्टर से 10 हजार रुपये ठग लिए. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

7. petrol diesel price in Haryana: तेल कंपनियों ने जारी किए नए दाम, जानें कितना हुआ बदलाव

तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट (petrol diesel new rate) जारी कर दिए हैं. रविवार को हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमत में कटौती देखने को मिली है.

8. गुरुग्राम के स्कूल में क्रिसमस कार्निवाल के दौरान हिंदू संगठनों ने लगाए जय श्री राम के नारे, Video आया सामने

गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में हिंदू संगठन के लोगों ने क्रिसमस संध्या के दौरान जय श्री राम के नारे (jai shri ram chant in gurugram school) लगाए. विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि ऐसे कार्यक्रमों से धर्मपरिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा है.

9. Haryana Corona Update: शनिवार को मिले 90 नए मरीज, एक्टिव केस पहुंचे 400 के पार

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही, वहीं गुरुग्राम में स्थिति और चिंताजनक है. गुरुग्राम से रोजाना कोरोना के औसतन दस से बारह मरीज मिल रहे हैं. इस समय अकेले गुरुग्राम से 219 एक्टिव मरीज हैं.

10. नए साल पर चंडीगढ़ रोज गार्डन है सैलानियों की पहली पसंद, फूलों की खुशबू से महक उठेगा मन

चंडीगढ़ को दुनिया भर में सबसे नियोजित शहरों में से एक माना जाता है. इस शहर के पर्यटन स्थल भी शहर की तरह सुंदर हैं. रोज गार्डन (Chandigarh Rose Garden) रॉक गार्डन, सुखना लेक बेहद प्रसिद्ध स्थल हैं. खासकर नये साल के मौके पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.