ETV Bharat / state

क्रिसमस की रात उपद्रवियों का आतंक, अंबाला में तोड़ी यीशु मसीह की 173 साल पुरानी मूर्ति

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 5:04 PM IST

हरियाणा के अंबाला में क्रिसमस की रात को कुछ उपद्रवियों ने अंबाला कैंट के डुरंड रोड स्थित 173 साल पुरानी यीशु मसीह की मूर्ति (statue of Jesus Christ in Ambala) खंडित कर दी. मूर्ति खंडित करने की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Ambala Jesus Christ attack
Ambala Jesus Christ attack

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में क्रिसमस की रात उपद्रवियों ने यीशु मसीह की मूर्ति खंडित कर दी. यह मूर्ति अंबाला कैंट के डुरंड रोड स्थित 173 साल पुरानी होली रिडीमर कैथोलिक चर्च (Holy Redeemer Catholic Church Ambala) की है. मूर्ति खंडित करने वाले दोनों उपद्रवी वहां रोड पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गये है. क्रिसमस की देररात करीब डेढ़ बजे दो बदमाशों ने ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च (Holy Redeemer Catholic Church Ambala) में स्थापित यीशु मसीह की मूर्ति को खंडित कर दिया.

मूर्ति के चारों तरफ कांच का फ्रेम था. उपद्ववियों ने शीशा तोड़कर मूर्ति को खंडित किया. ये पूरी घटना वहां रोड पर लगे सीसीटीवी में कैद (CCTV footage of Catholic Church Ambala) हो गई है. जिसमें एक सफेद कलर की एक्टिवा भी नजर आ रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच में जुट गई है. एएसपी पूजा डाबला सहित डीएसपी अंबाला कैंट रामकुमार मौके पर पहुंचे.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया जाता कि रात साढ़े 11 तक लोगों का आना जाना लगा हुआ था. जिसके बाद यह वारदात हुई. वहीं इस घटना से ईसाई समाज के लोगों में रोष व्याप्त है.

क्रिसमस की रात उपद्रवियों का आतंक, अंबाला में तोड़ी यीशु मसीह की 173 साल पुरानी मूर्ति

ये भी पढ़ें- Rohtak Church Dispute: धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने चर्च पर बोला धावा, पुलिस से हुई झड़प

बता दें कि अंग्रेजों ने 1848 में जब करनाल से अंबाला में शिफ्ट किया, तब इस चर्च का निर्माण करवाया था. उस वक्त इसके प्रिस्ट इटली के कैपूसिन फादर विनेंस थे. बाद में वर्ष 1908 में इसका पुनर्निर्माण किया गया. यह चर्च तीन मंजिला है, जिसमें दूसरी मंजिल पर भी श्रद्धालु प्रेयर के दौरान मौजूद रहते थे. प्रार्थना के दौरान यहां पर अंग्रेज सैनिक अपने साथ बंदूकें भी रखते थे, जिसकी बेंच में व्यवस्था है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

Last Updated :Dec 26, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.