ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:01 AM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news today
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

1.कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच हरियाणा सरकार तैयार

लॉकडाउन-4 के बाद हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-वन में छूट देने के बाद हरियाणा ने भी अपनी सीमाएं अन्य राज्यों के लिए खोल दी हैं.

2.सोनीपत में कोरोना का कहर जारी

सोनीपत में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप देखने को मिला. जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के 21 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद सोनीपत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 230 पार कर चुका है.

3.70 लाख की स्वीपिंग मशीन से साफ होंगी सोहना की सड़कें

सोहना में अब 70 लाख की स्वीपिंग मशीन की सहायता से शहर की सड़कों को साफ-सुथरा बनाया जाएगा. इस मशीन का उद्घाटन सोहना विधायक कुंवर संजय सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने किया.

4.पहली बारिश में ढह गई आमटी झील की दीवारें

पहली बारिश में ही हांसी की आमटी झील की दीवारें ढह गई और जमीन भी धंस गई. कुछ वक्त पहले ही नगर परिषद ने करोड़ों रुपये खर्च कर इस झील में काम कराया था.

5.गुहला चीका में सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

गुहला चीका में सर्व कर्मचारी संघ और सीटू के सदस्यों ने बिजली विभाग के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर श्रम कानून में बदलाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.

6.पलवल में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

पलवल बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. उन्होंने कहा है कि हम बिजली विभाग का निजीकरण नहीं होने देंगे. इसके लिए हम बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हैं.

7.सोशल मीडिया पर भूपेंद्र हुड्डा की आपत्तिजनक फोटो, केस दर्ज

रोहतक में सोशल मीडिया पर भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा का एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में हुड्डा के फोटो पर घोटालों का जिक्र किया है. इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया है.

8.बास्केट में प्री-मैच्योर बच्ची मिलने के मामले में केस दर्ज

सोनीपत के पाटिल अस्पताल में एक प्री-मैच्योर नवजात बच्ची को मरने के लिए बास्केट में छोड़ दिया गया था. अब इस मामले में पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

9.हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी अस्पताल में भर्ती

मशहूर डांसर मोनिका चौधरी की तबीयत बिगड़ने के बाद गाजियाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल फेसबुक पर धमकी मिलने के बाद मोनिका चौधरी परेशान थी.

10.करनाल में कबूतरबाजी का शिकार हुए एक दर्जन से ज्यादा युवा

करनाल में कबूतरबजी का नया मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जिले के तीन परिवारों ने लगभग 60 लाख रुपये में अपने लड़कों को अमेरिका भेजा था, लेकिन अब उनकी वापसी पर खून के आंसू बहा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.