ETV Bharat / state

संस्कृत में शपथ लेने वाले मंत्री, विधायक और सांसद होंगे सम्मानित, हरियाणा संस्कृत अकादमी आयोजित करेगी कार्यक्रम

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:31 PM IST

Haryana Sanskrit Academy
हरियाणा संस्कृत अकादमी

हरियाणा संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया (haryana minister oath in sanskrit) जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा संस्कृत अकादमी के नेतृत्व में संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया (oath in sanskrit in haryana) जाएगा. इस बात की जानकारी हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने दी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर दो नए मंत्रियों को इसमें शामिल किया है.

हरियाणा संस्कृत अकादमी (Haryana Sanskrit Academy) के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री का कहना है कि नवनियुक्त मंत्री और हिसार शहर से विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने संस्कृत में शपथ लेकर देवभाषा के प्रति सम्मान जाहिर किया है. इससे पहले इसी विधानसभा काल में तीन विधायकों रामकुमार कश्यप (इंद्री), घनश्याम दास अरोड़ा (यमुनानगर) और डॉ. कमल गुप्ता (हिसार) ने संस्कृत में शपथ ली थी. इससे पूर्व वर्तमान लोकसभा में सिरसा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल और रोहतक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने भी लोकसभा में शपथ ली थी.

डॉक्टर दिनेश शास्त्री ने कहा कि भाजपा सरकार के समय संस्कृत के सम्मान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विधानपालिका में विधायकों और सांसदों की संस्कृत में शपथ लेने की शुरुआत इसी की एक कड़ी हैं. मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने पद और गोपनीयता की शपथ संस्कृत में लेकर इसे और गति प्रदान की. अकादमी कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें सम्मानित करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार: कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली बने मंत्री, छोटा होगा अनिल विज का पोर्टफोलियो?

लज्जाराम संस्कृत महाविद्यालय (Lajjaram Sanskrit Mahavidyalaya Haryana) के प्रमुख महंत राजेश स्वरूप जी महाराज ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है. इससे भविष्य में दूसरे विधायकों और सांसदों को प्रेरणा मिलेगी. इसके अलावा अखिल भारतीय संस्कृत परिषद के प्रांत अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा का कहना है कि संस्कृत संस्कारित भाषा है. इसका उच्चारण व्यक्ति को मानसिक रूप से सम्बल बनाने के साथ जिम्मेदार बनाता है. प्रवक्ता डॉ. मुरलीधर द्विवेदी,सहायक आचार्य जयपाल शास्त्री, डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. गीता आर्य, विनय मिस्र, सुशील शास्त्री आदि ने भी इस पर प्रसन्नता जताते हुए इसे सराहनीय कदम बताया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Dec 29, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.