ETV Bharat / state

दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, घर में हुए आइसोलेट

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 3:21 PM IST

हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत चौटाला कोरोना संक्रमित (Ranjit chautala corona positive) हो गए हैं. जिसके बाद रणजीत सिंह ने खुद को चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

Ranjit Singh corona positive
Ranjit Singh corona positive

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बच्चे, बूढ़े, जवान, अभिनेता, राजनेता सब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वहीं सोमवार को हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत चौटाला कोरोना संक्रमित पाए (Ranjit chautala corona positive) गए हैं. शुरूआती लक्षणों के बाद चौ. रणजीत सिंह ने अपना कोविड टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद रणजीत सिंह ने खुद को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर ही क्वारंटाइन कर लिया है. साथ ही अपने सप्ताहभर के अगले सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.

इसके अलावा रणजीत सिंह ने पिछले दो-तीन दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना की जांच करवाने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने अपने निजी स्टॉफ और सिक्योरिटी जवानों को भी अपना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि रणजीत सिंह कोरोना की पहली लहर के दौरान भी पॉजिटिव हुए थे. इसके अलावा हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य सचिव राजीव अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. राजीव अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी टेस्ट रिपोर्ट में सोमवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: रविवार को 63 नए ओमीक्रोन मरीज आए सामने, 12 मरीजों ने तोड़ा दम

इसके अलावा दो दिन पहले ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. वहीं रविवार को प्रदेश में 63 नए ओमीक्रोन के मामले भी सामने (Haryana corona update) आए हैं. इसके साथ ही 7 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. हालांकि प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में मामूली सुधार भी हुआ है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.