ETV Bharat / state

जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान खत्म, कुल 69 प्रतिशत वोटिंग

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 7:45 PM IST

district council election in haryana
district council election in haryana

19:14 November 09

हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए हो रहा मतदान खत्म हो गया है.

district council election in haryana
पंचायत चुनाव में कुल 69 प्रतिशत वोटिंग.

हरियाणा में पंचायत चुनाव का तीसरा खत्म हो गया है. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए 69 प्रतिशत हुआ है.

17:10 November 09

हरियाणा में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण चल रहा है. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रहे मतदान में अभी तक 62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

15:44 November 09

हरियाणा पंचायत चुनाव दूसरा चरण
हरियाणा पंचायत चुनाव का दूसरा चरण. 9 जिलों में मतदान जारी.

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. सभी 9 जिलों में अभी तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ है.

15:27 November 09

दादरी- जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए वोटिंग जारी. अब तक चरखी दादरी में 51.1 प्रतिशत मतदान हुआ. अब तक कुल 1 लाख 75 हजार 554 वोट पोल हुए.

14:21 November 09

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान जारी है. अभी तक 44 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. इस दूसरे चरण के तहत 9 जिलों में करीब 49 लाख वोटर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन नौ जिलों में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिला शामिल हैं.

DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
AMBALA 599 599 599 599 464115 217699 46.9 0 0
CHARKHI DADRI 439 439 439 439 343249 163429 47.6 0 0
GURUGRAM 291 291 291 291 245228 124637 50.8 0 0
KARNAL 892 892 892 892 748052 371061 49.6 0 0
KURUKSHETRA 652 652 652 652 523528 267686 51.1 0 0
REWARI 662 662 662 662 561582 214907 38.3 0 0
ROHTAK 529 529 529 529 451957 170578 37.7 0 0
SIRSA 929 929 929 929 727879 334483 46.0 0 0
SONIPAT 975 975 975 975 773414 290578 37.6 0 0

जिला परिषद और ब्लॉक समिति को लेकर सिरसा में पोलिंग जारी है. अब तक सिरसा जिले में 45.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान कुरुक्षेत्र में हुआ है. कुरुक्षेत्र में अभी तक 51 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. वहीं सबसे कम मतदान रेवाड़ी, सोनीपत और रोहतक में हुआ है.

13:40 November 09

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान जारी है. अभी तक 40 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस दूसरे चरण के तहत 9 जिलों में करीब 49 लाख वोटर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन नौ जिलों में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिला शामिल हैं.

district council election in haryana
1.40 बजे तक पोलिंग

जिला परिषद और ब्लॉक समिति को लेकर सिरसा में पोलिंग जारी है. अब तक सिरसा जिले में 42.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान कुरुक्षेत्र में हुआ है. कुरुक्षेत्र में अभी तक 46.6 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. वहीं सबसे कम मतदान रेवाड़ी, सोनीपत और रोहतक में हुआ है.

13:03 November 09

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान जारी है. अभी तक 33 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान कुरुक्षेत्र में हुआ है. कुरुक्षेत्र में अभी तक 39 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. वहीं सबसे कम मतदान रेवाड़ी में हुआ है. रेवाड़ी में अभी तक 26 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ है.

रोहतक में जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इस चुनाव को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए 529 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला परिषद के 14 वार्डों तथा जिला की 5 पंचायत समितियों के 109 वार्डों के लिए ये मतदान है. जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में 4 लाख 58 हजार 32 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे.

12:40 November 09

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान जारी है. अभी तक 33 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान कुरुक्षेत्र में हुआ है. कुरुक्षेत्र में अभी तक 39 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. वहीं सबसे कम मतदान रेवाड़ी में हुआ है. रेवाड़ी में अभी तक 26 प्रतिशत तक ही मतदान हुआ है.

DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
AMBALA 599 599 599 599 464115 158152 34.1 0 0
CHARKHI DADRI 439 439 439 439 343249 119583 34.8 0 0
GURUGRAM 291 291 291 291 245228 93932 38.3 0 0
KARNAL 892 892 892 892 749408 279729 37.3 0 0
KURUKSHETRA 652 652 652 652 523668 205398 39.2 0 0
REWARI 662 662 662 662 561157 145124 25.9 0 0
ROHTAK 529 529 529 529 451957 120714 26.7 0 0
SIRSA 929 929 929 929 727879 257144 35.3 0 0
SONIPAT 975 975 975 975 773414 209089 27.0 0 0

करनाल में जिला उपायुक्त अनीश कुमार यादव और जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने गांव दर गांव जाकर बूथ स्तर का दौरा किया. जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि जिले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के 4 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की हुई है. जिला उपायुक्त अनीश कुमार यादव ने कहा कि पूरे जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

12:15 November 09

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान जारी है. अभी तक 28 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान कुरुक्षेत्र में हुआ है. कुरुक्षेत्र में अभी तक 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. वहीं सबसे कम मतदान रेवाड़ी में हुआ है. रेवाड़ी में अभी तक 23 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है.

DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
AMBALA 599 599 599 599 464115 136617 29.4 0 0
CHARKHI DADRI 439 439 439 439 343249 103237 30.1 0 0
GURUGRAM 291 291 291 291 245228 82907 33.8 0 0
KARNAL 892 892 892 892 749399 239499 32.0 0 0
KURUKSHETRA 652 652 652 652 523668 178875 34.2 0 0
REWARI 662 662 662 662 561110 131340 23.4 0 0
ROHTAK 529 529 529 529 451957 100488 22.2 0 0
SIRSA 929 929 929 929 727879 220323 30.3 0 0
SONIPAT 975 975 975 975 773413 179061 23.2 0 0

11:41 November 09

सुबह 11.30 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान

DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
AMBALA 599 599 599 599 464115 115826 25.0 0 0
CHARKHI DADRI 439 439 439 439 343249 91708 26.7 0 0
GURUGRAM 291 291 291 291 245228 65276 26.6 0 0
KARNAL 892 892 892 892 749431 216597 28.9 0 0
KURUKSHETRA 652 652 652 652 523668 157024 30.0 0 0
REWARI 662 662 662 662 560495 99859 17.8 0 0
ROHTAK 529 529 529 529 451957 86347 19.1 0 0
SIRSA 929 929 929 929 727879 190615 26.2 0 0
SONIPAT 975 975 975 975 773413 153919 19.9 0 0

11:14 November 09

सिरसा में 11 बजे तक 21.2 प्रतिशत मतदान

जिला परिषद और ब्लॉक समिति को लेकर सिरसा में पोलिंग जारी है. अब तक सिरसा जिले में 21.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान कुरुक्षेत्र में हुआ है. कुरुक्षेत्र में अभी तक 25 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. वहीं सबसे कम मतदान रेवाड़ी में हुआ है. रेवाड़ी में अभी तक 12 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है.

09:18 November 09

सेनीपत में 11 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान

सोनीपत: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हरियाणा के 9 जिलों में आज जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है. सोनीपत जिले के 8 ब्लॉकों में लगभग 7 लाख 70 हज़ार मतदाता 24 जिला पार्षद वार्ड और 706 ब्लॉक समिति के लिए अपने मतों का प्रयोग करने जा रहे हैं. सोनीपत में 318 जिला पंचायतों में लगभग 168 संवेदनशील और 188 के करीब अतिसंवेदनशील बूथों को भी सोनीपत प्रशासन द्वारा चिन्हित कर लिया गया था. जिन पर सोनीपत पुलिस प्रशासन की अलग से टीमें लगाई गई हैं.

09:13 November 09

कुरुक्षेत्र में 93 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित

कुरुक्षेत्र में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. कुरुक्षेत्र में कुल 403 पंचायत हैं. जिनमें कुल 435 स्थानों पर बने 652 बूथों पर मत डालें जा रहे हैं. जिले में 74 संवेदनशील बूथ और 93 अति संवेदनशील बूथ घोषित किए हुए हैं. जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

08:46 November 09

अंबाला में ईवीएम को लेकर विवाद

अंबाला में तीन बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. यहां ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं.

08:43 November 09

गुरुग्राम में 291 बूथों पर चुनाव जारी

गुरुग्राम में 10 जिला परिषद वार्ड और 68 ब्लॉक समिति वार्ड के लिए मतदान जारी है. जिला परिषद में 65 उम्मीदवार जबकि ब्लॉक में 246 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कुल मिलाकर जिले में 291 बूथ पर चुनाव हो रहा है. करीब 1500 पुलिस के जवानों की बूथों पर तैनाती की गई है.

08:27 November 09

करनाल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

करनाल जिले में सुबह 7 बजे से जिला परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी है.

करनाल जिले में सुबह 7 बजे से जिला परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुरक्षा की बात करें तो दोनों कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे के अंदर किसी भी व्यक्ति को जो मतदान करने के अलावा दूसरे व्यक्ति के घूमने की मनाही है. अगर कोई भी मतदान के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो जिला प्रशासन की तरफ से उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. करनाल में पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदाताओं में काफी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है और करनाल के धरड गांव में सुबह से ही भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.

08:16 November 09

चरखी दादरी में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदान जारी

चरखी दादरी में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. चरखी दादरी के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चरखी दादरी जिला में 11 जिला परिषद वार्ड और 88 पंचायत समिति वार्ड में चुनाव हो रहा है.

08:14 November 09

सिरसा में भी जिला परिषद के 24 वार्डों और पंचायत समिति के 186 वार्डों के लिए मतदान जारी है. कुल 929 बूथों पर करीब 7 लाख 27 हजार 671 मतदाता वोट डालेंगे. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. सुरक्षा के लिहाज से 43 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 82 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं.

  • अंबाला में विवाद की खबरें सामने आई हैं.
  • उम्मीदवारों ने वोटिंग ना करने की मांग को लेकर हंगामा किया.
  • उम्मीदवारों ने वार्ड 9 की ईवीएम वार्ड 6 में रखने का आरोप लगाया है.

07:59 November 09

जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान खत्म, कुल 69 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान जारी है. इस चरण के तहत 9 जिलों में करीब 49 लाख वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. इन नौ जिलों में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं. सभी 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए ईवीएम से मतदान करवाया जा रहा है. जिनमें 1244 पंचायत समिति 158 जिला परिषद की सीटें हैं.

Last Updated :Nov 9, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.