ETV Bharat / state

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के AAP विधायकों को लेकर दिए गए बयान से शिक्षा मंत्री असहमत, सुनिए क्या कहा

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 8:24 PM IST

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (ranjit chautala on aap) द्वारा पंजाब आप के विधायकों को लेकर दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है. हरियाणा सरकार के बाकी मंत्री रणजीत चौटाला के बयान से असहमत नजर आ रहे हैं.

kanwarpal gujjar
kanwarpal gujjar

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला द्वारा पंजाब की आप सरकार को लेकर दिए गए बयान के बाद अब उन्हीं के साथी मंत्री उनके इस बयान से असहमत हैं. पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उनके बयान को बेमानी बताया. वहीं अब शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर (kanwarpal gujjar) ने भी उनके बयान से दूरी बनाई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं बिजली मंत्री के बयान से सहमत नहीं हूं. मोबाइल रिपेयर करने वाले और पंचर लगाने वालों में भी राजनीति करने की प्रतिभा हो सकती है.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि प्रतिभा हर व्यक्ति में होती है और कोई भी व्यक्ति सरकार में आ सकता है. ऐसा नहीं है कि मोबाइल रिपेयर करने वाला या पंचर लगाने वाला कोई और काम नहीं कर सकता या उसमें कोई काम करने की प्रतिभा न हो. मैं बिजली मंत्री के बयान से सहमत नहीं हूं. बता दें कि कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने पंजाब कैबिनेट पर कहा था कि पंजाब कैबिनेट अनुभवहीन है, वहां सभी नए विधायक हैं. किसी का पहले का राजनीतिक करियर नहीं था. उनमें से 90% ने अब तक कभी विधानसभा नहीं देखी. कोई मोबाइल रिपेयर करता था तो कोई ऑटो ड्राइवर है. यहां तक कि नर्स और पुलिसकर्मी भी प्रशिक्षण से गुजरते हैं. सीएम और कैबिनेट मंत्रियों पर सरकार चलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. प्रशासन का काम बिल्कुल अलग चीज है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से राज्य सरकार चलाएंगे.

बिजली मंत्री के AAP विधायकों को लेकर दिए गए बयान से शिक्षा मंत्री असहमत, सुनिए क्या कहा

एनसीईआरटी की किताबों को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि अगर कोई नकली किताबें छपवाता है या कोई धांधली करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जो लोगों को एनसीईआरटी की नकली किताबों की सप्लाई करते हुए पकड़ा गया उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को जल्द ही टैबलेट भी वितरित करने शुरू कर दिए जाएंगे. सरकार के पास टैबलेट पहुंचने शुरू हो गए हैं. जिन्हें जल्दी बच्चों तक पहुंचा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- पंजाब सरकार के मंत्री अनुभवहीन, कोई ऑटो ड्राइवर तो कोई करता था मोबाइल रिपेयर

हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह द्वारा पेंशन छोड़ने को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि निर्मल सिंह ने राजनीति करते हुए पेंशन छोड़ी है, इसमें उनका कोई सेवाभाव नहीं है. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि दुनिया में युद्ध का माहौल चल रहा है. रशिया और यूक्रेन के बीच पिछले 1 महीने से ज्यादा वक्त से युद्ध चल रहा है. जिसको लेकर पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बाधित हुई है और इसी वजह से रेट बढ़े हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.