ETV Bharat / state

स्वच्छता के गुर सीखने के लिए इंदौर भेजी जाएगी एक टीम- कमल गुप्ता

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:39 PM IST

हरियाणा के नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री कमल गुप्ता (minister kamal gupta) ने दोनों विभागों के अधिकारियों और मेयरों के साथ पहली बैठक की.

minister kamal gupta
minister kamal gupta

चंडीगढ़: नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय एवं आवास मंत्री कमल गुप्ता (minister kamal gupta) ने शुक्रवार को हरियाणा निवास में दोनों विभागों के अधिकारियों और मेयरों के साथ पहली बैठक की. इस बैठक में तमाम मेयर और अधिकारी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य आने वाले समय में विभाग के कार्यों को और गति के साथ आगे बढ़ाने के अलावा एकजुटता के साथ काम करने का था. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि इस बैठक में सभी नगर निगमों के मेयर के साथ-साथ विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि कोई खासतौर पर विभाग की बैठक नहीं थी. एक बार सभी से मिलना था जिसके लिए बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि बैठक में विभागों के अधिकारियों ने अपनी समस्याओं का भी जिक्र किया. बैठक में सभी से उनकी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है और सभी की समस्याओं को दूर करने का हम सब का प्रयास रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि निगमों की कार्यशैली में बदलाव आएगा और इसमें अच्छे परिणाम निकलेंगे.

ये भी पढ़ें- मंत्री कमल गुप्ता ने नगर निगम में किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों का कटेगा वेतन

कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि विभागों के सभी कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आना चाहिए और अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए. उनका विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार करने के लिए काम करेगा. जिसके तहत 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' और 'स्वच्छ हरियाणा, स्वस्थ हरियाणा' को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसके साथ ही कमल गुप्ता ने कहा कि इंदौर की तर्ज पर स्वछता का ख्याल रखने के लिए जल्द ही एक टीम वहां भेजी जाएगी ताकि वहां की कार्यशैली को अडॉप्ट किया जा सके और उसको प्रदेश के सभी शहरों में या कुछ शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अडॉप्ट करने के लिए काम किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.