ETV Bharat / state

Haryana Rain Update: हरियाणा में मानसून की दस्तक, कई जिलों में मूसलाधार बारिश

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:34 AM IST

Haryana weather latest update
हरियाणा में मानसून की दस्तक, कई जिलों में मूसलाधार बारिश

मंंगलवार सुबह हरियाणा में मानसून ने दस्तक दी है. प्रदेशभर में हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

चंडीगढ़: हरियाणा (haryana weather update) सहित उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगों को आज राहत मिली है. मंगलवा सुबह से हरियाणा में हो रही बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावच आई है और मौसम सुहावना हो गया है. सबह से ही प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं तो वहीं रोहतक, करनाल,पानीपत और सोनीपत समेत कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है.

वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में मुसलाधार बारिश हुई जिसके बाद भीषण गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली और मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में मानसून पहुंच चुका है.आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश नहीं हो रही थी. आखिरकार मंगलवार की सुबह बादल बरस ही पड़े. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

Haryana weather latest update
गुरुग्राम में बारिश के बाद जलभराव

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस बार 1 जून से 10 जुलाई तक हरियाणा में 58 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य (87.4 मिलीमीटर ) से 34% कम है. हालांकि 12 जुलाई के बाद आने वाले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने बताया था कि पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) की वजह से मानसून आने में देरी जरूर हुई लेकिन अब परिस्थितियां अनुकूल बन रही है.

Haryana weather latest update
फरीदाबाद में भी झमाझम बारिश

ये भी पढें: एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक, गुरुग्राम-फरीदाबाद में झमाझम बारिश

Last Updated :Jul 13, 2021, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.