ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का हो सकता है लाइव टेलिकास्ट, छुट्टी पर भी सरकार कर सकती है फैसला

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 11:02 PM IST

Haryana Education Minister on Ram Mandir : 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. ऐसे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि सरकार स्कूल में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को स्कूलों में लाइव दिखाने के साथ साथ छुट्टी देने पर भी विचार कर रही है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

Haryana Education Minister on Ram Mandir Programme Live Telecast in Schools Kanwar Pal Gujjar
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान

हरियाणा के स्कूलों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का हो सकता है लाइव टेलिकास्ट

चंडीगढ़ : जैसे-जैसे अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वक्त नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे इसे लेकर देश भर में लोग अपने-अपने स्तर पर भी तैयारी कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी राज्य स्तर पर कई तरह से तैयारियां कर रही है. हरियाणा सरकार ने इस मौके पर ड्राई डे का पहले ही ऐलान कर दिया है. साथ ही अब हरियाणा का शिक्षा विभाग भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव दिखाने की तैयारी कर रहा है.

स्कूलों में लाइव टेलिकास्ट पर विचार : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के मुताबिक सरकार 22 तारीख के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का स्कूलों में लाइव प्रसारण करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खासा उत्साह है. 22 तारीख का ये कार्यक्रम अभूतपूर्व होने वाला है. अगर स्कूलों में इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा तो बच्चों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा सरकार 22 तारीख को छुट्टी करने को लेकर भी सोच रही है. कुछ दिनों में सरकार फाइनल फैसला इस पर लेगी और तब सभी को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

दीपेंद्र की तारीफ, कांग्रेस पर निशाना : वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने मंदिर का काम रोकने के लिए वकील खड़े किए लेकिन हमारी पार्टी मंदिर बनाने वाले लोगों के साथ खड़ी रही. सोमवार को दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अयोध्या जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे उनकी तारीफ़ करते हैं कि उन्होंने हाई कमान के फैसले को नजरअंदाज करते हुए रामलला के दर्शन किए. उन्होंने आगे कहा कि बाकी कांग्रेस नेताओं को भी ऐसा ही करना चाहिए. वहीं उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुंदरकांड का पाठ करवाए जाने के फैसले का भी स्वागत किया.

20 से कम बच्चों वाले स्कूल होंगे मर्ज : वहीं कम बच्चों वाले स्कूल को मर्ज करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी कहा था और वे भी साफ कर देना चाहते हैं कि स्कूलों को इस सेशन में मर्ज नहीं किया जाएगा. अगले सत्र में इस पर काम होगा. जिन स्कूलों में बच्चों की तादाद 20 से कम है, उनको मर्ज किया जाएगा. अगर बच्चों को इस फैसले के चलते कुछ दूर जाना पड़ेगा तो उनके लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. अगर बच्चों की संख्या बढ़ेगी तो स्कूलों को दोबारा भी खोला जा सकता है.

ये भी पढ़ें : देखें प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या पहनेंगे रामलला, कर लें पोशाक का दीदार

Last Updated :Jan 16, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.