ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: 18 जुलाई को NDA की बैठक में शामिल होने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 9:38 PM IST

Dushyant Chautala on NDA meeting
दिल्ली में होगी NDA की बैठक

विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हो रही बैठक के बीच एनडीए में भी हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर चल रही है. पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद बीजेपी लगातार एनडीए का दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रही है. जिसके चलते मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक (NDA Meeting in Delhi) होगी. इस बैठक में हरियाणा से जेजेपी को भी बुलाया गया है.

NDA की बैठक में जेजेपी होगी शामिल

चंडीगढ़: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीजेपी के विरोधी दलों की बैठक हो रही है. इन सबके बीच मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक भी होने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मुताबिक इस बैठक में एनडीए के 38 सहयोगी दल शामिल होंगे. जहां हरियाणा की राजनीति में गठबंधन को लेकर बीजेपी और जेजेपी के बीच कई बार दरार पड़ने की बात सामने आ चुकी है, वहीं एनडीए की बैठक में जननायक जनता पार्टी को भी आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें: BJP Brings NDA Into Focus : भाजपा का 'काउंटर प्लान', विपक्षी एकता को देगी चुनौती

एनडीए की बैठक में आमंत्रित किए जाने को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बैठक में शामिल होने के लिए जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जाएंगे. दूसरा सदस्य कौन होगा, ये अजय चौटाला ही तय करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के बीच क्या चर्चा होगी, उसके बारे में आज कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी.

इसके अलावा विपक्षी दलों की भी बेंगलुरु में आज बैठक हो रही है. इसको लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछली बार बैठक में दो लोग कम हो गए थे और आज शायद शरद पवार भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष धीरे-धीरे अलग हो रहा है, तो ये अपने आप में उस गठबंधन का कमजोर होना है.

ये भी पढ़ें- एनसीपी के बागी विधायकों ने दूसरी बार की शरद पवार से मुलाकात, मिलकर चलने का किया अनुरोध

डिप्टी सीएम ने हरियाणा में बीजेपी से गठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि वो पिछले साढे़ 3 साल से इस मुद्दे पर बोल-बोलकर थक चुके हैं कि हम दोनों ने प्रदेश के हित के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ गठबंधन किया था. वह दिन और आज का दिन है, उन्हें नहीं लगता है कि बीजेपी-जेजेपी के नेताओं के मन में कोई शंका है. उन्होंने कहा कि मीडिया को किसी तरह की कोई शंका हो तो उस पर वो कुछ कह नहीं सकते.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और दोबारा कह रहा हूं कि आज के दिन प्रदेश को कैसे स्थाई सरकार मिले, उसके लिए दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है. आगे आने वाले चुनाव में दोनों पार्टियों का गठबंधन कैसे बढ़ेगा. इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेता फैसला करेंगे. सीटों के बंटवारे के बारे में भी किस तरीके का फैसला करना है ये भविष्य की बात है. हमारे बीच में कोई मतभेद और मनभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अभी ऐसी कोई स्थिति पैदा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ओपी धनखड़ ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दिल्ली और पंजाब के CM पर भी साधा निशाना, बोले- बाढ़ पर राजनीति करना गलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.