ETV Bharat / state

हरियाणा कोरोना अपडेट: 12 जिलों से मिले 203 नए मरीज, 724 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:06 PM IST

haryana corona updates
haryana corona updates

हरियाणा में कोरोना के मरीज बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा में 203 नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 724 हो गई है.

चंडीगढ़: ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना के रिकॉर्ड 203 मरीज सामने आए हैं. साल 2023 में एक दिन में कोरोना के ये रिकॉर्ड मरीज मिले हैं. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 724 हो चुकी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम से सामने आए. गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद से 30, पंचकूला से 24, यमुनानगर में 13, जींद में 11, करनाल से 9, अंबाला से 7 मरीज सामे आए हैं.

इसके अलावा सिरसा से 4, झज्जर और पानीपत से दो-दो और हिसार, सोनीपत से एक-एक मरीज सामने आया है. कुल 58 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 46, फरीदाबाद में 8, जींद में दो, झज्जर और यमुनानगर से एक-एक मरीज ठीक हुआ है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो चुकी है. हरियाणा का रिकवरी रेट भी घटकर 98.92 प्रतिशत रह गया है.

haryana corona updates
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

गनीमत की बात ये है हरियाणा में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से दस हजार सात सौर चौदह मरीज दम तोड़ चुके हैं. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी तरीके से चल रही है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 369 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 603 लोगों को लगी. जबकि हरियाणा में बूस्टर डोज 2206 लोगों को लगी है.

haryana corona updates
हरियाणा में कोरोना के जिलेवार नतीजे

ये भी पढ़ें- Unemployment Rate In India : भारत में बेरोजगारी दर मार्च में बढ़कर 7.8 प्रतिशत हुई: सीएमआईई

अभी तक हरियाणा में 4 करोड़ 55 लाख 42 हजार 864 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हरियाणा में 18 साल की उम्र से ऊपर के 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी चुकी है. वहीं दूसरी डोज अभी तक 88 प्रतिशत लोगों को लगी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना के 4758 सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 203 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव रेट बढ़कर 5.54% हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.