ETV Bharat / state

Haryana corona update: शुक्रवार को 19 मरीजों ने तोड़ा दम, 2 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:59 PM IST

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या एक बार फिर से बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना के 2,498 नए मरीज मिले हैं.

Haryana corona update
Haryana corona update: को 16 मरीजों ने तोड़ा दम, 3 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेशभर से 2,498 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 16,854 हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं हरियाणा में शुक्रवार को ओमीक्रोन के 15 नए मामले सामने (new omicron cases in Haryana) आए हैं.

इसी के साथ प्रदेश में कुल 658 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से केवल 3 ही एक्टिव मरीज हैं. बाकी के 655 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं शुक्रवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 814 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 254 मरीज फरीदाबाद, 106 मरीज पंचकूला, 89 मरीज सोनीपत, 170 मरीज हिसार, 29 मरीज करनाल, 74 मरीज अंबाला से मिले हैं.

Haryana corona update
हरियाणा कोरोना बुलेटिन

अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. शुक्रवार को साइबर सिटी में 814 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 1287 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 4,699 हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेशभर से 4,220 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 372 लोगों की मौत हुई है.

Haryana corona update
हरियाणा कोरोना बुलेटिन

ये पढे़ं- आखिर कैसे शुरू हो सके बच्चों की क्लास, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर ने बनाई ये खास बुकलेट

इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 97.17 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 96 लाख 25 हजार 726 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. शुक्रवार को पहली डोज 20 हजार 469 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 64 हजार 728 लोगों को लगी हैं. वहीं पूरे प्रदेश भर में 1 लाख 63 हजार 200 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.