ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने राहुल गांधी को दी तपस्वी की संज्ञा, बोले- राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:42 PM IST

udaybhan on bharat jodo yatra second phase
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान.

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है. वहीं, दूसरे चरण की तैयारियों के लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिन मुद्दों और उद्देश्यों को लेकर यो यात्रा निकाली है, उसका लोगों के बीच अब असर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि लोगों में भी अब यह बात होने लगी है कि कांग्रेस वापस फिर से सत्ता में आएगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़े पूरी खबर... (udaybhan on bharat jodo yatra second phase)

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से खास बातचीत.

चंडीगढ़: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दूसरे चरण में प्रवेश करेगी. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, आज देशभर में कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थापना के 138 साल का जश्न मनाया. हरियाणा कांग्रेस ने भी पार्टी कार्यालय में इसको लेकर कार्यक्रम रखा था, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में तमाम विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर बातचीत की. ईटीवी भारत से कास बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों में भी अब यह बात होने लगी है कि कांग्रेस वापस फिर से सत्ता में आएगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. (Bharat Jodo yatra in haryana)

उदयभान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थापना का 138वां दिवस मनाया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस मौके पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम उन सब तमाम विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया है. वहीं, राहुल गांधी की पहले चरण की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि आपने कई तरह की रैलियां देखी होंगी, लेकिन सुबह 6:15 बजे की दिसंबर की सर्दी की रैली पहले कभी नहीं देखी होगी. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra)

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेवात गुरुग्राम और फरीदाबाद में जनसैलाब इस यात्रा में जुड़ा है, उससे साफ पता चलता है कि राहुल गांधी के साथ किस तरह का जनसैलाब और बदलाव की बयार मौजूदा दौर में चल रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिन मुद्दों और उद्देश्यों को लेकर यो यात्रा निकाली है, उसका लोगों के बीच अब असर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा की वजह से अब चर्चा के विषय भी बदल गए हैं. आज अब इस यात्रा के बाद महंगाई हो या बेरोजगारी इन सभी विषयों पर चर्चा हो रही है. इस यात्रा के बाद अर्थव्यवस्था के कमजोर होने पर चर्चा हो रही है और आपसी भाईचारे को लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से पहले चरण में लोगों का जनसैलाब इस यात्रा के साथ जुड़ा है. (bharat jodo yatra second phase in haryana)

वहीं, दूसरे चरण को लेकर उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को शाम में सनौली खुर्द में राहुल गांधी की दूसरे चरण की यात्रा का स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद 6 जनवरी को राहुल गांधी वहां से यात्रा की शुरुआत करेंगे. सुबह 11 बजे पानीपत में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि फिर पानीपत में ही राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे और 7 तारीख को घरौंडा हल्के से फिर यात्रा शुरू होगी. 7 जनवरी को यात्रा करनाल जिले में रहेगी. शाम को यात्रा 7 तारीख को झिलमिल पर आकर रुकेगी. 8 तारीख को यात्रा करनाल से कुरुक्षेत्र में प्रवेश कर जाएगी और 9 जनवरी को राहुल गांधी की यात्रा ठोल गांव में रुकेगी. 10 जनवरी को ब्रेक डे रहेगा और वहीं यात्रा रुकेगी. 11 तारीख को अंबाला शहर में प्रवेश करेगी. 11 तारीख को शाम को पंजाब में यात्रा प्रवेश कर जाएगी. उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की यात्रा को लेकर पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां दी जा रही है और इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बैठक भी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग राहुल गांधी के दूसरे चरण की यात्रा को लेकर इंतजार कर रहे हैं. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra in haryana)

उदयभान से जब सवाल किया गया कि बीजेपी को जीटी रोड की पार्टी कहा जाता है, तो क्या कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की इस यात्रा के जरिए जीटी रोड को साधने की कोशिश कर रही है और क्या इसका 2024 के चुनाव में असर होगा? इस सवाल के जवाब में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बिल्कुल इसका असर होगा. उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस पार्टी को जीटी रोड की जो पूरी बेल्ट है, उस पर चुनाव में नुकसान हुआ था. हालांकि 2019 में कांग्रेस पार्टी ने जीटी रोड पर 2014 के मुकाबले अच्छा परफॉर्म किया. उदयभान आगे कहते हैं कि अब बीजेपी को जीटी रोड बेल्ट पर बीजोपी को खाता खोलना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी 2024 के चुनाव में 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि जिस जीटी रोड बेल्ट से बीजेपी सत्ता में आई, आज वहां के लोग महसूस कर रहे हैं कि उनका शोषण हुआ है. ऐसे में अगली सरकार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की बनेगी.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी हो रही कमजोर, कांग्रेस के साथ प्रदेश की जनता: दीपेंद्र हुड्डा

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि राहुल गांधी इतनी सर्दी में टी-शर्ट में यात्रा कर रहे हैं, इसको लेकर विपक्ष खासतौर पर सवाल उठा रहा है तो इस सवाल के जवाब में उदयभान ने कहा कि हम इसे ऐसे देखते हैं कि वे एक तपस्वी की तरह तपस्या कर रहे है. उन्होंने कहा कि, आप कितने तपस्वियों को देखते हैं जो नाममात्र के कपड़े पहनते हैं. उन्होंने कहा तपस्वी पूरी सर्दी नाममात्र के कपड़ों में गुजारते हैं और उन पर ठंड का कोई असर नहीं पड़ता. उसी तरह राहुल गांधी भी तपस्या कर रहे हैं, जो उन्होंने ठान लिया है उस पर अब मौसम का भी असर नहीं पड़ रहा है. वे इस वक्त तपस्वी की तरह जीवन जी रहे हैं. कुछ प्रकृति तो कुछ आंतरिक शक्ति की वजह से उन्हें सर्दी नहीं लग रही है. इसलिए भी इतनी भीषण सर्दी में भी टी-शर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण सर्दी में रात 4 बजे भी उठकर किसान खेतों में पानी देता है. राहुल गांधी कह चुके हैं कि जब किसानों को ठंड नहीं लगती है तो फिर मुझे कैसे लग सकती है. (udaybhan on bharat jodo yatra second phase)

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मानते हैं कि राहुल गांधी जो तपस्या कर रहे हैं, 2024 के चुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिल्कुल ऋषि तौर पर ही जनता उनको इस तपस्या का फल देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों में भी अब यह बात होने लगी है कि कांग्रेस वापस फिर से सत्ता में आएगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. (rahul Gandhi bharat jodo yatra)

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी को भगवान राम की संज्ञा देने को लेकर बीजेपी द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी को न जाने कौन कौन सी संज्ञा देती है. उसकी चर्चा में नहीं जाना चाहता, लेकिन उन्होंने जो कहा वह यह है कि सीधा सच्चा इंसान बताने की कोशिश की है, जिसमें किसी भी तरह की बनावट नहीं है. जैसे हम रामराज्य की बात करते हैं, उसी तरह से राहुल गांधी पूरे देश को इस वक्त देख रहे हैं. वे लोगों की तकलीफों को नजदीक से जानने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है, इसके बारे में चर्चा करने की जरूरत नहीं है. (Congress leader Salman Khurshid on Rahul Gandhi)

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले में सरकार चर्चा नहीं चाहती, क्योंकि इसमें मंत्री और अधिकारियों के नाम सामने आते: अभय सिंह चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.