ETV Bharat / state

भाजपा सरकार के खिलाफ 4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली, तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ में बैठक

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 4:21 PM IST

haryana congress meeting in chandigarh
चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक

Haryana Congress Meeting in Chandigarh, महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस फिर से केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में दिल्ली में हल्लाबोल रैली करने जा रही है. इस रैली को लेकर हरियाणा कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी है. रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचें, इसको लेकर 5 लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की चंडीगढ़ में बैठक हुई.

चंडीगढ़ः दिल्ली में कांग्रेस की 4 सितंबर को होने वाली रैली (congress rally in Delhi) को सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश के 5 लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं (Haryana congress meeting in chandigarh) की बैठक ली. बैठक में अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रैली को लेकर पार्टी नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है ताकि हर लोकसभा क्षेत्र से ज्यादा लोग विरोध प्रदर्शन में पहुंचे.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार (Bhupender singh hooda on bjp government) में हर वर्ग महंगाई से परेशान है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि मोदी सरकार (Haryana congress president udaybhan) में महंगाई बढ़ रही है जिससे आम आदमी त्रस्त है. युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है. भ्रष्टाचार से भी लोग परेशान हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि हरियणा कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे और भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

शनिवार, 27 अगस्त को भी रैली को लेकर तीन लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. बैठक में फरीदाबाद, गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे. बैठक में भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शिरकत की थी. रैली में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि अधिक से संख्या में हरियाणा से लोग रैली में पहुंचे.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की हुंकार, 4 सितंबर में दिल्ली में हल्ला बोल रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.