ETV Bharat / state

कांग्रेस ने खेला 'महिला कार्ड'! जानिए मेनिफेस्टो में क्या है खास

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:36 PM IST

हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो में क्या है आधी आबादी के लिए खास?

कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा में घोषणा पत्र जारी किया है. इस मौके पर कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो का ऐलान कर दिया है. वैसे तो इस मेनिफेस्टो में हर वर्ग के लिए कोई ना कोई ऐलान जरूर किए गए हैं, लेकिन अबकी बार महिलाओं के लिए कांग्रेस ने दिल खोल कर घोषणाएं की हैं.

सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देगी कांग्रेस
ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार कांग्रेस ने आधी आबादी को लुभाने के लिए महिला कार्ड खेला है. हरियाणा कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए कुल 16 मनलुभावन वादे किए हैं. जिसमें सबसे बड़ा ऐलान महिलाओं को सरकारी नौकरी और निजी संस्थानों में 33 % आरक्षण देने का किया है. बता दें कि अभीतक किसी भी राज्य में महिलाओं को इस तरह का कोई आरक्षण नहीं दिया गया है.

क्लिक कर देखिए आधाी आबादी के लिए कांग्रेस की घोषणाएं

पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का वादा
इसके साथ ही कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में मिलने वाले आरक्षण को 33 से 50 फीसदी करने का ऐलान किया है. अभी ये व्यवस्था बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे 20 प्रदेशों में पहले से ही लागू है. वहीं तीसरी सबसे बड़ी घोषणा कांग्रेस ने गर्भवती महिलाओं के लिए की है.

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर सत्ता की चाबी उनके हाथ में आई तो वो गर्भवती महिलाओं की सेहत का खास ख्याल रखेंगे. वो ऐसे कि कांग्रेस अपनी सरकार बनने पर गर्भवती महिलाओं को तीसरे महीने से बच्चे के जन्म तक 3,500 प्रतिमाह देगी और फिर बच्चे के जन्म के बाद इस राशि को बढ़ाकर 5 हजार कर दिया जाएगा. कांग्रेस की ओर से ये 5 हजार की राशि बच्चे के 5 साल के हो जाने तक दी जाएगी.

हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं
कांग्रेस ने एक घोषणा केजरीवाल सरकार की तर्ज पर भी की है. कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर कराने का ऐलान किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बुढापा पेंशन की आयु 55 साल और पेंशन 5100 करने, बीपीएल महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये चूल्हा खर्च, अपने बिजनेस के लिए 4 % ब्याज पर लोन और कॉलेज तक की पढ़ाई मुफ्त कराने का ऐलान किया है..

ये भी पढ़िए: कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए चला बड़ा दांव, संकल्प-पत्र में किए ये बड़े वादे

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में महिलाओं के लिए क्या है खास ?

  • सरकारी नौकरियों और निजी संस्थानों में 33 प्रतिशत आरक्षण
  • हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा
  • कांग्रेस की सरकार बनी तो गर्भवती महिलाओं को तीसरे महीने से हर बच्चे के जन्म पर 3500 प्रतिमाह और बच्चे के जन्म से लेकर 5 साल तक 5 हजार रुपये मिलेंगे
  • पंचायती राज संस्थाओं में कांग्रेस ने महिलाओं को 50% आरक्षण देने का वादा किया
  • नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषदों में भी 50% आरक्षण देने की घोषणा
  • महिलाओ की स्वामित्व संम्पत्ति को हाउस टैक्ट में 50 % की छूट देने का वादा
  • महिलाओं के लिए अलग बसें, जिसमें महिला चालक और परिचालक होंगे, शुरू की जाएगी
  • विधवा महिलाओं, विकलांग, तलाकशुदा और किन्नरों को 51 रुपये प्रतिमाह
  • बीपीएल महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये चूल्हा खर्च
  • स्नातक, आईटीआई या कोई भी डिग्री प्राप्त महिला को 4 % ब्याज पर लोन दिया जाएगा
  • कॉलेज तक की मुफ्त शिक्षा
  • बुढ़ापा पेंशन की उम्र 55 साल की जाएगी, पेंशन 5100 प्रतिमाह
Intro:Body:

naveen jai hind live from  chandigarh


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.