ETV Bharat / state

राहुल गांधी मामले में बोले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल- सभी को अपनी मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 6:23 PM IST

राहुल गांधी मानहानि मामला में संसद की सदस्यता खत्म होने पर राजनीति आए दिन तेज होती जा रही है. एक ओर देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस नेता सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकतंत्र में सबको अपनी मर्याद बनकर रखनी चाहिए. (Haryana CM on Rahul Gandhi)

Haryana CM on Rahul Gandhi
राहुल गांधी मानहानि मामले में सीएम मनोहर लाल का बयान

राहुल गांधी मानहानि मामले में सीएम मनोहर लाल का बयान

चंडीगढ़: साल 2019 के एक मानहानि मामले में गुजरात के सूरत की एक स्थानीय अदालत के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद देश भर में राजनीति तेज हो गई है. इस फैसले का बाद राहुल गांधी संसद की सदस्यता गंवा चुके हैं. वहीं, देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के नेता सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी राहुल गांधी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र के मर्यादाओं को जब तोड़ा जाता है, तो स्वतंत्र रूप से एजेंसी या न्यायालय अपना काम करती हैं.

दरअसल सीएम मनोहर लाल ने आज पूर्व अधिकारियों के साथ प्रदेश में नए प्रयोग और परियोजनाओं को लेकर बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पिछले चुनाव के मध्य जो भी उन्होंने कहा कि कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया. सीएम ने कहा कि सभी को अपनी मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए. कोई भी मर्यादा तोड़ेगा तो न्यायालय अपना काम करता है.

बता दें कि इस दौरान सीएम ने बैठक को लेकर कहा कि, प्रदेश सरकार अपने पूर्व अधिकारियों के अनुभव का लाभ उठाएगी. उन्होंने कहा कि, पूर्व अधिकारी सरकार के कार्य में रचनात्मकता में सहयोग देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि, बारिश के कारण खराब हुई फसलों का मैंने खुद को जायजा लिया है और प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं.

इसके इलावा सीएम ने कहा कि, सभी किसानों को मई महीने में मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, जिन किसानों ने फसल का इंश्योरेंस कराया है, उनको कंपनी द्वारा भुगतान दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, क्षतिपूर्ति पोर्टल अभी खुला है, जहां पर किसानों ने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' में अपनी फसल को रजिस्टर नहीं कराया. वहां कुछ परेशानियां आ रहीं थीं. सभी उपायुक्तों को ऐसी जगह पर 'मेरी फसल मेरा ब्यैरा पोर्टल' खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम का अधिकारियों को निर्देश, लोगों से सीधे जुड़ने के लिए 2 घंटे रोज लगाएं जनता दरबार, करें जिलों का दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.