ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने नगर निकाय के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, काम में कोताही बरतने पर की कार्रवाई

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 8:02 PM IST

सीएम मनोहर लाल ने नगर निकाय के दो अधिकारियों (CM Manohar Lal suspended two officers) को सस्पेंड किया है. इन दोनों अधिकारियों पर कार्यों में कोताही बरतने पर कार्रवाई की गई है.

Haryana CM Manohar Lal suspended two officers Municipal Corporation Sonipat Municipality Julana
मुख्यमंत्री ने नगर निकाय के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड.

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निकाय के दो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. इन अधिकारियों को कार्य में कोताही बरतने पर सस्पेंड किया गया है. सीएम ने नगर निगम सोनीपत में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता गौरव गुलिया तथा नगर पालिका जुलाना के सचिव ललित गोयल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में नगर दर्शन पोर्टल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता उपस्थित थे. सीएम मनोहर लाल नगर दर्शन पोर्टल पर शहरी निकायों से संबंधित नागरिकों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित भेजी गई मांगों और उन पर चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान विकास कार्यों के क्रियान्वयन में देरी और कुछ मामलों में अनिमियतताएं पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए.

पढ़ें: सीएम मनोहर लाल बल्लभगढ़ में इन तीन इमारतों का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आमजन को सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ सभी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से करवाना सुनिश्चित करना है. सीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अधिकारियों व कर्मचारियों के स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें.

पढ़ें: Haryana E Tendering: ई टेंडरिंग को सफल करने के लिए जो भी करना होगा करेंगे- सीएम

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण कुमार गुप्ता भी बैठक में उपस्थित रहे. इनके साथ ही सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक डी के बेहरा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.