ETV Bharat / state

Haryana E Tendering: ई टेंडरिंग को सफल करने के लिए जो भी करना होगा करेंगे- सीएम

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 6:40 PM IST

हरियाणा में इन दिनों ई टेंडरिंग का मुद्दा सुर्खियों में है. इसको लेकर आए दिन नेताओं की सियासी बयानबाजियां बढ़ती जा रही हैं. यहां तक कि अब तो एक ही पार्टी के नेता भी आमने-सामने होने लगे हैं. ई टेंडरिंग पर सीएम मनोहर लाल का भी बड़ा बयान सामने आया है.

cm Manohar Lal on E Tendering
cm Manohar Lal on E Tendering

Haryana E Tendering: ई टेंडरिंग को सफल करने के लिए जो भी करना होगा करेंगे- सीएम

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक की. जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में खास तौर पर 10 करोड़ से ऊपर के टेंडर को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से भी बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई टेंडरिंग को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि ई टेंडरिंग को सफलता पूर्वक करने के लिए जो भी करना होगा करेंगे. जो डिसीजन था वही है. कोई दिक्कत होगी तो समाधान करेंगे.

बता दें कि ई टेंडरिंग के मुद्दे पर सरपंच विरोध जता रहे हैं और उन्होंने कल यानी 1 मार्च को सीएम आवास के घेराव का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा 10 करोड़ से ऊपर के टेंडर फाइनल करने के लिए ये कमेटी बनाई थी. आज इसकी पहली मीटिंग थी, अलग-अलग विभागों के आज 10 प्रोजेक्ट के टेंडर बुलाए गए थे. उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आज बैठक में 157 करोड़ रुपये के 4 टेंडर फाइनल हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नागोसिएशन के जरिए सरकार को 2 करोड़ 62 लाख की बचत हुई है. वहीं 4 टेंडर को डेफर किया है, जो अगली मीटिंग में आयेंगे और 2 रद्द किए हैं.

ये भी पढ़ें: ई टेंडरिंग मामला: देवेंद्र बबली पर अजय चौटाला का पलटवार, कहा- पागल को सोचना चाहिए...

वहीं मुख्यमंत्री आज विधायकों के साथ भी बैठक कर रहे हैं. इस बैठक को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि विधायकों से भी बजट का फीडबैक लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि G 20 में हरियाणा को 2 कार्यक्रम मिले हैं, मैं भी कल शाम को कार्यक्रम में जाऊंगा और कोशिश करेंगे कि सभी डेलिगेट्स हरियाणा की अच्छी स्मृतियां और छवि लेकर अपने साथ जाएं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर बीजेपी के ये नेता आमने-सामने, देखें ये खास रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.