ETV Bharat / state

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 27 एजेंडे हुए पास, 5412 करोड़ रुपए की खरीद को मिली मंजूरी: CM

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 9:01 PM IST

CM Manohar lal on High Power Purchase Committee meeting
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज 375 इलेक्ट्रिक बस का टेंडर पास किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में 5412 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी दी गई है. (High Power Purchase Committee meeting)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आज हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक होने के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हर महीने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक होती है. आज की बैठक में 28 एजेंडे में से 27 एजेंडों को पास किया गया है.

375 इलेक्ट्रिक बस का टेंडर पास: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में 375 इलेक्ट्रिक बस का टेंडर पास किया गया है. इन बसों को सिटी बस सर्विस के लिए मंगवाया गया था जिनकी लंबाई 12 मीटर है. उन्होंने कहा कि 8 या 9 ऐसे शहर हैं जिनमें यह बसें सिटी बस सर्विस के तौर पर चलेंगी.

स्ट्रीट लाइट को लेकर भी टेंडर पास: इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट को लेकर भी टेंडर पास हुआ है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी इस बार हम स्ट्रीट लाइट लगाने जा रहे हैं. बैठक में स्ट्रीट लाइट के रेट तय किए गए हैं. दो पार्टियों से साढ़े चार लाख स्ट्रीट लाइट ली जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पब्लिक हेल्थ के लिए काफी लंबे वक्त से डीआई पाइप का टेंडर रुका हुआ था, आज लगभग 1200 करोड़ के डीआई पाइप के टेंडर भी कॉन्ट्रैक्ट कर लिए गए हैं.

पुलिस को भी दंगा कंट्रोल वाहन की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि पहली दंगा कंट्रोल वाहन 6 सीटर ही पुलिस के पास थे अब 15 सीटर वाहन पुलिस के लिए खरीदे जा रहे हैं. पुलिस के लिए यह 41 व्हीकल खरीदे गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम के लिए भी डिवाइस खरीद की गई है.

5412 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी: उन्होंने कहा कि आज कुल 5412 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी दी गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नेगोशिएशन के जरिए 85 करोड़ बचाया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में तमाम विभागों से संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.

वहीं, हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बैठक के जरिए नेगोशिएशन करने वाली पार्टी को हम आमने-सामने बैठते हैं. ये सारा काम बहुत ट्रांसपेरेंट तरीके से किया जाता है. हम जनता का पैसा बचाने का काम करते हैं. 6000 करोड़ रुपए आज लेने थे, उसके लिए नेगोशिएशन किया गया था. हमने एक डील में ही 14 करोड़ रुपए बचाए हैं.

किसानों को 15000 रुपए प्रति एकड़ देने का ऐलान: किसानों की फसल खराब होने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को हम कंपनसेशन देते हैं. हमने किसानों को 15000 रुपए प्रति एकड़ देने का ऐलान किया है. हम किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के वक्त से हमारी सरकार ज्यादा मुआवजा किसानों को दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना से भी किसानों को काफी मदद मिलती है.

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रोना को लेकर सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है और हमारा स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से सजग है.

ये भी पढ़ें: Rain in Haryana: बारिश से हुए नुकसान को लेकर सीएम मनोहर भिवानी में करेंगे जनसुनवाई कार्यक्रम

Last Updated :Mar 31, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.