मुख्य सचिव ने सड़क हादसों में कमी लाने के दिए निर्देश, यातायात नियमों के लिये 36 करोड़ का बजट किया जारी

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:55 PM IST

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल

हरियाणा में आये दिन हो रहे सड़क हादसों में अनेकों लोग बेमौत मारे जाते हैं. इन हादसों पर रोक लगाने के लिये हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को दुर्घटना वाले क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिये हैं. ताकि इन क्षेत्रों में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा सके. यातायात नियमों को सख्ती से लागू करवाने को लेकर मुख्य सचिव ने 36 करोड़ के बजट को मंजूरी दी.

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal) ने सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को सभी राजमार्गों पर उपयुक्त साइन बोर्ड लगाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां पर यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को चंडीगढ़ में रोड सेफ्टी फंड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक (Road safety fund management committee meeting Chandigarh) भी ली. बैठक के बाद निर्देश देते हुए कहा कि भारी वाहनों का बार-बार लाइन बदलना दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में से एक है.

इसलिए सड़कों पर यात्री और भारी वाहनों के बायें ओर चलने के साइन बोर्ड लगाए जाएं. इस नियम का सख्ती से पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी राजमार्गों पर उपयुक्त लाइट, साइन बोर्ड व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना चाहिए. इसके अलावा रिफलेक्टिव टेप व साइन बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि रात के समय ब्लाइंड स्पॉट व क्रासिंग पर दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके.

बैठक में इस वर्ष यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने और यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए लगभग 36 करोड़ रुपये के बजट (Road safety budget Haryana) को मंजूरी प्रदान की गई. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिला सड़क सुरक्षा समितियां को आवंटित बजट का सुनियोजित ढंग से उपयोग सुनिश्चित हो. इसके लिए समितियां उनके द्वारा वर्ष में सड़क सुरक्षा के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का चार्ट तैयार करें.

साथ ही प्रत्येक गतिविधि की समय सीमा और उस पर खर्च की जाने वाली राशि का भी उल्लेख किया जाए. बैठक में बताया गया कि अब तकनीक का उपयोग कर लाइव मैप के माध्यम से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की जा रही है. जहां ज्यादा दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं वहां लाइव मैप पर एक ग्रिड तैयार हो जाता है. जिससे पुलिस को तुरंत ऐसे स्थानों की जानकारी मिलती है. इसलिए सड़क सुरक्षा गतिविधियों के तहत सभी हितधारक विभागों जैसे पुलिस, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, परिवहन और शहरी स्थानीय निकाय विभागों के साथ भी यह डाटा साझा किया जाएगा.

ताकि ऐसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस कर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. बैठक में जिला सड़क सुरक्षा समितियों को 30-30 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया. यमुनानगर, पलवल और सोनीपत में स्थापित किये जाने वाले ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (Driving Training Research Institute Haryana) के लिए विभिन्न कार्यों हेतु 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई. बैठक में बताया गया कि कॉलेज विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इसके तहत आर्ट वर्क तैयार करना, विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन व सड़क सुरक्षा नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाता है. इस अभियान के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को 1 करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित किये गए. स्कूल शिक्षा विभाग को भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान हेतु 1 करोड़ 74 लाख रुपये आवंटित किये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.