ETV Bharat / state

राष्ट्र में एकरूपता और समरसता लाने के लिए जरूरी यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:52 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने सरकार पर हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ाने और युवाओं से धोखा करने का आरोप लगाया था. जिसका जवाब भी सीएम ने दिया.

haryana chief minister manohar lal
haryana chief minister manohar lal

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा कि ये राष्ट्र में एकरूपता और समरसता लाने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि वो यूनिफॉर्म सिविल कोड से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि हम एक देश, एक संविधान को मानते हैं. इसलिए कानून भी एक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभी तक मैंने इसको डीपली नहीं पढ़ा है, लेकिन मोटा-मोटी बाते जो हैं. उनसे मैं सहमत हूं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की बैठक: 7 जातियां SC में शामिल, स्टेट पुलिस अवॉर्ड को मंजूरी, पंचायती राज नियम 1995 में संशोधन

कांग्रेस ने चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था. रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ने मिलकर सरकार पर रोजगार को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. उम्मीदवार को ये अवसर दिया जाता है कि वो अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदों का विकल्प चुन सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के साल 2005 से 2014 तक के लगभग 10 साल के कार्यकाल में 88 हजार के करीब नौकरियां दी, जबकि हमारी सरकार के साढ़े आठ साल के कार्यकाल में लगभग 1 लाख 10 हजार पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं, जबकि लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इन पदों में ग्रुप सी के 32 हजार, गुप डी के 15 हजार तथा इसके अलावा, पुलिस व अध्यापकों के पदों पर अलग से भर्ती की जानी है. इस प्रकार, हमारी सरकार कुल 1 लाख 70 हजार पदों पर भर्तियां पूरी कर लेगी, जोकि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हुई भर्तियों से दोगुनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता तो आपस में ही उलझ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.