पंजाब सीएम के खिलाफ बीजेपी करेगी हरियाणा के सभी कांग्रेस कार्यालयों के सामने प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 7:01 PM IST

haryana bjp will protest in front of congress offices

Haryana Bjp Protest At Congress Offices: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का किसान आंदोलन को हरियाणा बॉर्डर पर शिफ्ट करने बयान के विरोध में हरियाणा बीजेपी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने वाली है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने हरियाणा के सभी लोकसभाओं में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की घोषणा की है.

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Minister Captain Amrinder Singh) की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में बीजेपी नेता पंजाब सीएम के बयान का लगातार विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि शनिवार को हरियाणा बीजेपी हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मुख्यालयों के बाहर 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग करेगी.

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारा मानना है कि अमरिंदर सिंह जैसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है, जो किसी दूसरे राज्य की अर्थव्यवस्था को खराब करने की मंशा रखता हो. ओपी धनखड़ ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि कांग्रेस के किसी भी बाकी नेता इस बयान का विरोध नहीं किया और ना तो हरियाणा कांग्रेस से किसी नेता का इस बयान के खिलाफ कोई बयान आया.

ये पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर के बयान पर अनिल विज ने कही ये बात, जानिए क्या है मसला

ओपी धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान की तरफ से अमरिंदर सिंह बयान को लेकर कुछ भी नहीं कहा. इस धरना प्रदर्शन में हम हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं जैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा से भी यह सवाल करेंगे कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान को लेकर क्या सोचते हैं और उनकी क्या प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि वो पंजाब सीएम के बयान का खिलाफत करते हैं या समर्थन करते हैं.

ओम प्रकाश धनकड़ ने कहा कि यह सिर्फ हमारे नहीं बल्कि हरियाणा की 3 करोड़ जनता की लड़ाई है, हम इस लड़ाई को लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि पंजाब लगभग हर क्षेत्र में हरियाणा से पीछे हैं. हरियाणा लगातार आगे बढ़ रहा है. इसीलिए पंजाब की कांग्रेस सरकार हरियाणा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना चाहती है.

ये पढे़ं- कांग्रेस ने किया है किसानों के आंदोलन को स्पॉन्सर: कंवर पाल गुर्जर

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब के होशियारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि पंजाब में 113 स्थानों पर चल रहे आंदोलन से राज्य का आर्थिक विकास बाधित हो रहा है और इसलिए वे दिल्ली की सीमाओं पर जाकर केंद्र पर दबाव बनाएं. उन्होंने कहा कि मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह आपका पंजाब है आपके गांव हैं आपके लोग हैं. इसलिए आंदोलन को दिल्ली की सीमा और हरियाणा में करे.

ये पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर के बयान को ओपी धनखड़ ने बताया षड्यंत्र, बोले- कांग्रेस हरियाणा को बर्बाद करना चाहती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.