ETV Bharat / state

Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा बीजेपी संगठन और सीएमओ कार्यालय में जल्द होगा फेरबदल! जानिए क्या है मायने?

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2023, 2:00 PM IST

Haryana BJP Mission 2024
हरियाणा बीजेपी मिशन 2024

Haryana BJP Mission 2024 लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारियां में जुटी है. आगामी चुनाव में बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती यही वजह है कि पार्टी चुनावी मैदान से लेकर संगठन तक सबकुछ एकदम परफेक्ट करने की तैयारी में है.

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने के बाद अब प्रदेश में पार्टी के संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. जल्द ही पार्टी के नए पदाधिकारी की नियुक्ति भी हो सकती है. इसको लेकर लगातार चर्चाएं भी चल रही हैं. हालांकि पार्टी के संगठन में बदलाव कब तक होगा यह कहना तो अभी मुश्किल है, लेकिन इसकी जल्द घोषणा हो सकती है. साथ ही कुछ नए चेहरों को संगठन में जगह मिल सकती है.

हरियाणा में बीजेपी में तीन संगठन महामंत्री: हरियाणा में वर्तमान में तीन संगठन महामंत्री हैं जिनमें मोहनलाल बडोली, पवन सैनी और वेद पाल शामिल हैं. चर्चा यह है कि पार्टी का अध्यक्ष अब सैनी समाज से बन गया तो शायद ऐसे में पवन सैनी को संगठन महामंत्री पद से हटा कर उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी दी जाए. वेदपाल का भी कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है तो ऐसे में उनके भी संगठन महामंत्री पद से हटाकर अन्य को जिम्मेदारी दी जा सकती है और उनकी अलग भूमिका तय हो सकती है. यानी तीनों संगठन महामंत्री की जगह नए महामंत्री बन सकते हैं.

गठन में कई नए चेहरे भी हो सकते हैं शामिल: वहीं, पार्टी संगठन में कई नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. क्योंकि पार्टी के ने अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है तो ऐसे में संगठन में भी नए चेहरे आना तय हैं. वहीं, हरियाणा बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष नायब सैनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की है. जिसमें उन्होंने जेपी नड्डा के साथ विभिन्न संगठनात्मक विषयों के साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश में चल रहे संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी.

आने वाले दिनों में सीएमओ में भी फेरबदल की संभावना!: पार्टी संगठन के साथ ही सीएमओ में भी आने वाले दिनों में फेरबदल देखने को मिल सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार रहे कृष्ण बेदी पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं और उनको लेकर चर्चा हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव को लेकर भी चर्चा है कि वे इस पद को छोड़कर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. वहीं, एक अन्य सीएमओ के अधिकारी को लेकर भी चर्चा है कि वे भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.

संगठन में बदलाव स्वाभाविक प्रक्रिया: वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे कहते हैं कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं की भूमिकाएं पार्टी की जरूरत के मुताबिक बदलती रहती है. जब नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं, तो ऐसे में स्वाभाविक है कि उनकी टीम में भी कुछ फेरबदल हो. उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव होना किसी भी पार्टी के लिए एक स्वाभाविक प्रक्रिया है.

बीजेपी के संगठन में फेरबदल की चर्चा: बीजेपी के संगठन में फेरबदल की चर्चा को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जल्द ही आपको संगठन में भी बदलाव देखने को मिलेगा. वे कहते हैं कि संगठन में जो बदलाव होगा उसमें वे लोग शामिल होंगे जो शायद चुनाव नहीं लड़ेंगे. क्योंकि संगठन में कम से कम महामंत्री का पद ऐसा है जिस पर काम करने वाला व्यक्ति अपने चुनाव पर शायद इतना वक्त नहीं दे पाता है, जितना संगठन को उसके वक्त की जरूरत होगी. वे कहते हैं कि जल्द ही सीएम के ऑफिस में भी हमें फिर बदल देखने को मिलेगा. वहां भी कुछ नए लोग आएंगे और पुराने हो सकता है हमें चुनाव मैदान में भी लड़ते हुए दिखाई दें.

बीजेपी संगठन पर आधारित पार्टी: वहीं, वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि बीजेपी संगठन पर आधारित पार्टी है, जो संगठन में कम करता है, उसे पूरी तरह उस पर फोकस करना पड़ता है. बीजेपी के संगठन में काम करने वाले के चुनाव मैदान में उतरने की संभावनाएं कम रहती है. वे कहते हैं कि बीजेपी संगठन में चुनावी समीकरण के हिसाब से भी बदलाव करेगी. वहीं, जिन नेताओं को चुनावी मैदान में उतरना है वे शायद संगठन में शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में सरकारी नौकरी भर्ती और कर्मचारियों के हितों में लिए फैसलों से हैट्रिक लगा पाएगी BJP?

ये भी पढ़ें: Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा में बीजेपी विधायक भी करेंगे जनसंवाद, जानिए क्या है इसके मायने?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.