ETV Bharat / state

फिर बेरोजगारी में टॉप हरियाणा, शराब ठेके पर चली गोलियां, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 29, 2021, 9:17 AM IST

haryana big news 9 am
हरियाणा में बड़ी खबर

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

1.बेरोजगारी में टॉप पर हरियाणा, ये लॉकडाउन का असर या सरकार की नाकामी ?

CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी दर (Unemployment rate Haryana) 35 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा बेरोज़गारी के मामले में पूरे देश में टॉप पर है.

2.ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत पर हाई कोर्ट ने कहा- हम नरक में जी रहे हैं, हम बेबस हैं

कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस इंसानी जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है. इस पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने क्षोभ प्रकट किया है. कोर्ट ने कहा, हम नरक में जी रहे हैं...हम असहाय हैं.

3.फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब ठेके के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

4.हरियाणा से लेकर दुनिया के वो 10 पहलवान जिन्होंने रखा अपराध की दुनिया में कदम, खानी पड़ी जेल की हवा

हरियाणा और दुनिया के ऐसे करीब 10 पहलवान हैं, जो किसी ना किसी अपराधिक वजह से जेल की हवा खा चुके हैं. सुशील कुमार से पहले देश और दुनिया के ऐसे कई पहलवान हैं. जिनका नाम अपराध की दुनिया से जुड़ चुका है.

5. यमुनानगर कोविड अस्पताल में लापरवाही: बेड से नीचे गिरने के बाद 4 घंटे तक फर्श पर तड़पता रहा बुजुर्ग मरीज

यमुनानगर के कोविड सेंटर में रात को 75 वर्षीय एक बुजुर्ग बेड से नीचे गिर गया और करीब 4 घंटे तक पूरे वार्ड में तड़पता रहा. इस पूरे वाक्या को ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने कवर किया. मरीज के तीमारदार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बहुत बड़ी लापरवाही की है.

6. Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से मौतें 8 हजार के पार, शुक्रवार को इतने मरीजों ने तोड़ा दम

(haryana corona update) हरियाणा में अब कोरोना के मामले तो घटने लगे हैं, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में जहां 2,007 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. वहीं 96 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

7. सिरसा में किसानों पर आधारित गाने की शूटिंग के दौरान जुटी भीड़, पुलिस ने रोका, नहीं माने किसान

सिरसा में किसानों पर आधारित गाने की शूटिंग चल रही थी, लेकिन बात तब बिगड़ गई जब शूटिंग को देखने के लिए किसानों की भारी भीड़ जुड़ गई. प्रदेश में लॉकडाउन लगा होने की वजह से स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन किसान नहीं माने.

8. हरियाणा सरकार ने बनाया दूसरा लॉ कमीशन, हाईकोर्ट के पूर्व जज होंगे चेयरपर्सन

हरियाणा प्रदेश में दूसरे लॉ कमीशन का गठन कर दिया है. सरकार ने जानकारी दी कि इसके चेयरपर्सन और 2 स्थाई सदस्यों की नियुक्ति भी कर दी गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (punjab and haryana highcourt) के पूर्व न्यायधीश हरजिंदर सिंह भल्ला को लॉ कमीशन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.

9. यमुनानगरः नहाते वक्त पश्चिमी यमुना नहर में डूबे 3 लड़के, एक को बचाया गया और 2 की तलाश जारी

यमुनानगर के हमीदा हेड स्थित पश्चिम यमुना नहर (western yamuna canal) में नहाते समय तीन बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए. समय रहते ही एक बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चों का कहीं पता नहीं चल पाया.

10. सुशील कुमार से पहले ये खिलाड़ी भी खा चुके हैं जेल की हवा

दुखद है! लेकिन सच है... भारतीय खेलों के इतिहास में सुशील कुमार अकेले नहीं हैं जिनका नाम आपराधिक मामले में सामने आया है. ईटीवी भारत ने अतीत के पन्नों से उन पांच प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों का नाम निकाले हैं, जो सुशील कुमार से पहले खेल के मैदान से पुलिस थाने तक का सफर तय कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.