ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठा अवैध कॉलोनियों का मुद्दा,पेड़ों की पेंशन वृध्दावस्था पेंशन की तरह बढेगी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 6:03 PM IST

Haryana Assembly Winter Session 2023 First Day LIVE Update: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 शुक्रवार से शुरू हो गया है. सदन में अवैध कालोनियों के आंकड़ों पर गहमा-गहमी हुई. वहीं सरकार की तरफ से बताया गया जैसे-जैसे वृद्धावस्था पेंशन बढ़ेगी, वैसे पेड़ों की पेंशन भी बढ़ाई जाएगी.

Haryana Assembly Winter Session 2023
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023

चंडीगढ़: तीन दिवसीय हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 शुक्रवार से शुरू हो गया है. सदन का पहला दिन हंगामेदार रहा. लंच से पहले कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें अवैध कालोनियों का मुद्दा खास था. इसके अलावा पेड़ों के पेंशन से संबंधित जानकारी प्रश्नकाल के दौरान सरकार की तरफ से दी गई. रिवाड़ी में एम्स बनने के मसले पर भी विधायकों ने सवाल पूछे.

अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठा: शीतकालीन सत्र के पहले दिन रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हरियाणा में अवैध कॉलोनियों का मुद्दा उठाया. बीबी बत्रा ने अवैध कॉलोनियों के आंकड़े पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारे समय में 5352 अवैध कॉलोनियां थीं. 2014 में अनधिकृत कॉलोनियां कितनी थीं ? 2005 से 2014 में नियमित हुई कॉलोनियों की संख्या कितनी थी ? 2014 से 2023 तक कितनी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया गया ? इस पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह ऐसा विषय है जिस पर आधे घंटे की चर्चा रखी जाए. इस पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आप लिखकर देंगे तो उस पर विचार किया जाएगा.

रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सरकार से अवैध कॉलोनी को लेकर 7 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी. इसके सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछते हुए बत्रा ने कहा कि 2014 में हरियाणा में 11,665 अवैध कॉलोनी का डाटा जो सरकार ने दिया वह गलत है. सरकार इन कॉलोनियों को वैध कर रही है, लेकिन सुविधाओं की कोई बात नहीं हो रही है. साथ ही सरकार अवैध कॉलोनी काटने वालों को संरक्षण दे रही है. मात्र 700 लोगों पर ही एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अवैध कॉलोनी की संख्या ज्यादा है. इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अवैध कॉलोनियां का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी के राज में कितनी अवैध कालोनियां बनी है. इसकी भी जानकारी दी जाएगी.

सदन में बोले इनेलो विधायक अभय चौटाला: शून्यकाल के दौरान ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 9 सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. शिक्षा विभाग में 71 हजार से अधिक पद खाली हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. अभय चौटाला ने सदन में स्वास्थ्य विभाग में कथित विवाद का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 14,000 से अधिक पद खाली हैं. अभय चौटाला ने कहा कि विवाद का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है.

3819 पेड़ मालिकों के अकाउंट में पैसे जमा: राम कुमार ने पुराने पेड़ों को सरंक्षण को लेकर सवाल किया. इस पर वन एवं शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3819 पेड़ मालिकों के खातों में भुगतान कर दिया है. मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे वृद्धा पेंशन बढ़ेगी, उसके साथ पेड़ों की पेंशन भी बढ़ेगी. पुराने पेड़ों को दी जाने वाली पेंशन को लेकर विधायकों ने सरकार की तारीफ की.

रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स को लेकर सदन में सवाल: सदन में प्रश्नकाल के दौरान रेवाड़ी विधायक चिंरजीव राव ने रेवाड़ी में प्रस्तावित एम्स के निर्माण को लेकर सवाल पूछा. इस सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. इस पर चिरंजीव राव ने कहा कि 2015 में सीएम ने घोषणा की थी. अब कुछ दिन में 2024 आने वाला है. इसके बाद भी यही जवाब दिया जा रहा है की जल्द काम शुरू हो जाएगा. इस सवाल पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा केंद्रीय मंत्री ने 1 फरवरी 2019 में बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी. इसका निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना है. केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि लोगों की मांग थी. 2015 में अपनी इंटेंशन बताई गई थी. 2022 में केंद्र सरकार ने इसको माना, केंद्र को मनाने के लिए प्रयत्न करने पड़ते हैं. सीएम ने कहा कि इसके लिए जो जमीन तय थी. वो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की थी. उसके बाद हमने दूसरी जमीन इसके लिए दी है. अब जमीन की चारदीवारी भी हो चुकी है. इसमें केंद्र सरकार को एम्स का निर्माण करना है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री जवाब दे चुके हैं. जल्द से जल्द एम्स बनेगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुझे लगता है स्वास्थ्य मंत्री ने काम छोड़ रखा था, पूरी तैयारी करके नहीं आए हैं.

नीरज शर्मा के ब्रह्म हत्या के शब्द को कार्यवाही से हटाया गया: विधायक नीरज शर्मा ने कहा उनकी मांग पूरी की जाए नहीं तो आपको ब्रह्म हत्या का दोष लगेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज शर्मा के इस बयान पर आपत्ति जताई. स्पीकर ने कहा कि उनके बयान को कार्यवाही से हटाया जाए. स्पीकर ने नीरज शर्मा के ब्रह्म हत्या के शब्द को सदन की कार्यवाही से हटाया.

बलराज कुंडू ने उठाया महिला कॉलेज का मुद्दा: शून्यकाल के दौरान विधायक बलराज कुंडू ने महिला कॉलेज का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है. प्रदेश में सड़कों के हालात खराब हैं. प्रदेश में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. इसके साथ ही बलराज कुंडू ने सदन में सीवरेज की समस्या का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार कोई जवाब नहीं देती है. सदन में उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बातें ना करें काम भी करे.

नए जिले बनाने की मांग: पटौदी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्य प्रकाश ने सरकार से पूछा था कि क्या जिलों के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव सरकार के पास है. साथ ही पटौदी और मानेसर को मिलाकर क्या सरकार कोई नया जिला बनने पर विचार कर रही है. मानेसर को सब डिवीजन बनाने के लिए विधायक सत्यप्रकाश ने सीएम का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज मानेसर में भीड़ बढ़ गई है, जिसके चलते कारोबार में दिक्कत आ रही है. इसलिए सरकार को धारूहेड़ा, तावडू, मानेसर और पटौदी को मिलाकर एक नया जिला बना देना चाहिए. इसका नाम न्यू गुरुग्राम या गुरुग्राम एक्सटेंशन हो सकता है.

इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में जिलों की सीमाओं में बदलाव पर रोक लगी है. मानेसर पहला ऐसा क्षेत्र है जो सीधा नगर निगम और सब डिवीजन बना है. जनसंख्या के आधार पर नया जिला बनाना संभव नहीं है और ना ही सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह से तो कल को नया प्रदेश बनाने की भी मांग उठ सकती है.

विधानसभा सुरक्षा को लेकर स्पीकर की विधायकों से अपील: वहीं, संसद सुरक्षा चूक मामले के चलते हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों को शीतकालीन सत्र के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि विधायक अब सदन में पास के लिए किसी भी ऐसे व्यक्ति जिसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, उनके पास के लिए सिफारिश ना करें. अब विधायकों के सुरक्षाकर्मी एवं निजी स्टाफ विधानसभा परिसर से बाहर रहेंगे. पूरी जांच के बाद ही विधानसभा में एंट्री दी जाएगी. किसी को जांच में छूट देने के लिए भी विधायक हस्तक्षेप ना करें.

सदन में विधायक शीशपाल केहरवाला का सवाल: सदन में कालांवाली से कांग्रेस विधायक है शीशपाल केहरवाला ने सवाल पूछा कि जिन मकानों में पानी घुसा है उसे डैमेज माना जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही मकानों को हुए नुकसान पर भी सवाल किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने समस्याएं उठाई. साथ ही खेतों से मिट्टी निकालने का मुद्दा भी उठाया. इसपर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दें हम जांच करवाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि सर्वे तुरंत कर दिया गया है.

सदन में बोले से विधायक सोमबीर सांगवान: शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएं. उन्होंने कहा कि 2016 में दादरी को जिला बनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के कुछ पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की मांग की. उन्होंने दादरी बस स्टैंड को बाहर शिफ्ट किए जाने की मांग की. इसके अलावा सोमबीर सांगवान ने सदन में पीने के पानी की समस्या भी उठाई. उन्होंने सदन में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का भी मुद्दा उठाया.

सदन में बोले असंध से विधायक शमशेर गोगी: सदन में शून्यकाल के दौरान असंध से विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके साथ ही शमशेर गोगी ने पूछा कि 10 अवैध कॉलोनियों को कब नियमित किया जाएगा.

जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने पूछे सवाल: जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने सदन में सवाल करते हुए जींद में हैफेड राइस मिल लगाने की मांग की. इस पर कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि जींद में 31 प्राइवेट राइस मिल हैं.

सुभाष गंगोली ने पूछा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का कोई प्रस्ताव है या नहीं? इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 1800 एकड़ का रकबा लिया है. 354 प्रस्ताव ई भूमि में आ चुके हैं. जो लोग सरकार को भूमि देना चाहते हैं. कलेक्टर रेट कोई प्रस्ताव नहीं है. किसान खुद अपनी जमीन की कीमत भरता है. उसको हम देखते हैं कि फिजिबल है या नहीं, इसके बाद हम खरीदते हैं. 40 के करीब प्रोजेक्ट को हमने सफलतापूर्वक पूरा करने का काम किया है. 4 साल में लगातार कलेक्टर रेट रिवाइज किए हैं.

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सदन में पूछा सवाल पूछा. विधायक नीरज शर्मा ने स्थानीय मुद्दे उठाए. उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम से जुड़ा सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि मेरे इलाके की जनता परेशान है, मैं दो गज कफन का कपड़ा बनवा कर लाया हूं. उनके सवाल पर ULB मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब दिया. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह आपत्तिजनक विषय है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक नीरज शर्मा के शब्दों पर आपत्ति जताई.

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि पलवल में पानी की समस्या जल्द दूर होगी.

सदन में प्रश्नकाल: सत्र के पहले दिन सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायक इंदुराज ने अपना सवाल रखा. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इंदुराज के सवाल का जवाब देते हुए कहा पिछले सत्र में भी विधायक ने यही सवाल लगाया था. डिप्टी सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा क्या पिछले सदन का सवाल फिर इस बार लगाया जा सकता है? दुष्यंत चौटाला ने सवाल का दिया जवाब, इंडियन रेलवे से सवाल जुड़ा है. इंदुराज के सवाल पर सीएम मनोहर लाल भी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई गई, दर्शक दीर्घा में लगाए गए कैमरे, 3 स्थानों पर होगी चेकिंग

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: हुक्का बार पर नकेल लगाने के साथ सदन में कई अहम विधेयक हो सकते हैं पेश

Last Updated :Dec 15, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.