ETV Bharat / state

हरियाणा बजट सत्र की तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन पेश होगा बजट

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 7:55 PM IST

Haryana Budget Session: चंडीगढ़ में सोमवार को हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बजट पेश होने की तारीख में बदलाव किया गया.

Haryana Assembly
Haryana Assembly

चंडीगढ़: बजट सत्र को (Haryana Budget Session) लेकर सोमवार को हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. बैठक में सत्र की अवधि और सत्र के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक में बजट पेश होने की तारीख में बदलाव किया गया. अब मुख्यमंत्री 8 मार्च को बजट पेश करेंगे. प्रस्तिवित शेड्यूल के मुताबिक 7 मार्च को बजट पेश होना था.

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 से 22 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी. लोकसभा की तर्ज पर नई परंपरा शुरू करते हुए 9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा. इस दौरान विधानसभा की तदर्थ कमेटियां बजट प्रस्ताव का अध्ययन करेंगी. हरियाणा में ये अपनी तरह का अनूठा प्रयोग होगा. सोमवार को विधानसभा सचिवालय में आयोजित कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिए गए.

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल, गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा उपस्थित रहे. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन के लिए एक विशेष कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई. कमेटी ने गन्नौर से भाजपा विधायक निर्मल रानी और फरीदाबाद (एनआईटी) से नीरज शर्मा के नामों की अनुशंसा की है. इन दोनों विधायकों को बजट सत्र के पहले दिन 2 मार्च को सम्मानित किया जाएगा. इन्हें सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये की नकद राशि, शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र से हरियाणा विधानसभा नई परंपराएं शुरू कर रही है. कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) ने तय कि 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद 3, 4 और 7 मार्च को इस अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. 7 मार्च को ही मुख्यमंत्री इस पर अपना जवाब देंगे. अगले दिन 8 मार्च को बजट पेश होगा. इस दिन प्रश्न काल नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा की ओर सरकार का ध्यान नहीं, बजट सत्र में उठाएंगे मुद्दा- गीता भुक्कल

9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा. 12 और 13 मार्च को शनिवार-रविवार की छुट्टी है. इस दौरान बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए सभी 73 विधायकों की तदर्थ कमेटियां गठित की जाएगी. ये कमेटियां समग्रता से अध्ययन कर अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी. 14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी. 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा. 18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है. 21 और 22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं, 22 मार्च को ही सत्रावसान होगा.

गौरतलब है कि बजट सत्र को प्रभावी बनाने के लिए विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने व्यापक व्यवस्थाएं करवाई हैं. इस सिलसिले में उन्होंने गत शीतकालीन सत्र से नई परंपरा स्थापित करते हुए कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले बुलानी शुरू की है. कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वे बजट सत्र से शून्यकाल को प्रभावी व्यवस्थित करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने बीएसी सदस्यों से सुझाव भी मांगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बजट सत्र के लिए 493 तारांकित और 242 अतारांकित प्रश्न विधान सभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं. सत्र के पहले 2 दिन के लिए ड्रा निकाला जा चुका है. इसके साथ ही विधायकों ने 2 कार्य स्थगन प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 28, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.