ETV Bharat / state

पानी के बकाया बिल पर सरकार ने दी बड़ी छूट, जुर्माना और ब्याज की राशि का नहीं करना होगा भुगतान

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:15 PM IST

हरियाणा में पानी के बकाया बिल पर (Outstanding Water Bill in Haryana) पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपभोक्ताओं को बड़ी रहात दी है. सीएम ने पानी के बिल पर लगाये गये जुर्माने या ब्याज को माफ कर दिया गया है. अब लोगों को केवल मूल बिल का भुगतान ही करना पड़ेगा.

Water Bill in Haryana
Water Bill in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए पानी के बकाया बिल (Outstanding Water Bill in Haryana) पर जुर्माना और ब्याज माफी की घोषणा की है. उपभोक्ताओं को केवल बिल की राशि का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि कई सालों से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पानी के बिल बकाया थे. बिल के लिए अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 20 रुपये प्रति माह तथा सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए 40 रुपये प्रति माह की दर निर्धारित है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ी राहत, 31 जुलाई तक खेत में बिजाई नहीं हो पाई तो अलग से मुआवजा देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में लोगों को टंकियां बांट दी गई थी लेकिन किसी से बिल नहीं मांगे गए थे. अब विभाग ने बिल की राशि पर जुर्माना व ब्याज लगाकर एक-एक उपभोक्ता पर 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक बिल बना दिया है. सीएम ने कहा कि जब ये मुद्दा हमारे सामने आया तो इस पर संज्ञान लिया है. ऐसे नागरिकों को चाहे कितने ही सालों का बिल बकाया हो, उन्हें केवल पानी का बिल ही देना होगा. किसी तरह का जुर्माना या ब्याज नहीं भरना होगा. लगभग 15 सालों का हिसाब लगाएं तो निर्धारित दरों के अनुसार अनुसूचित जाति के नागरिकों को अधिकतम 3800 रुपये तथा सामान्य श्रेणी के नागरिकों को अधिकतम 7600 रुपये का भुगतान करना है. यदि कोई एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकता तो वह किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को महेंद्रगढ़ के अटेली में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अटेली के सामुदायिक केंद्र के लिए 3 करोड़ की घोषणा की. उनके जन संवाद कार्यक्रम में गांव भडफ की संतोष देवी की पेंशन एक घंटे में बन गई. संतोषी देवी पिछले 10 महीन से नारनौल महेंद्रगढ़ कनीना के कार्यालयों में पेंशन के लिए चक्कर काट रही थी. अटेली जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनको पेंशन का प्रमाण पत्र सौंपा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 1455 गांव बाढ़ से प्रभावित, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 40, सिरसा और हिसार दौरे पर सीएम

जन संवाद में मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन गांव में लड़कियां दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाती हैं, उनके लिए हरियाणा परिवहन की बसों का प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में इस कार्य के लिए एक अध्यापक को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाएगा. अगर हरियाणा राज्य परिवहन की व्यवस्था नहीं होगी तो उसी गांव के किसी प्राइवेट वाहन से बच्चों को स्कूल पहुंचाया जा सकेगा. इसके लिए हर विद्यार्थी के अनुसार ट्रांसपोर्ट रेट निर्धारित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने अटेली में लगभग 4.8 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन. इनमें लगभग 249.42 लाख रुपए की लागत से तैयार भीलवाड़ा से कायसा राजस्थान सीमा तक नई सड़क तथा लगभग 159.55 लाख रुपए की लागत से तैयार माता मंदिर महासर से कारिया-कनीना रोड तक बनी सड़क का उद्घाटन शामिल है.

ये भी पढ़ें- CM ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बोले- धान की दोबारा रोपाई करने वाले किसानों को भी मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से दयालु योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं. परिवार चलाने वाले व्यक्ति की यदि किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो उसे 5 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण 35 व्यक्तियों की हुई मृत्यु पर भी उनके परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है. यह सब पोर्टल के कारण ही संभव हुआ है. विपक्षी पार्टियां कहती हैं कि यह पोर्टल की सरकार है. हमें इस बात पर गर्व है कि हमने 100 से अधिक पोर्टल बनाए हैं. पोर्टल के कारण ही लोगों का जीवन सरल हुआ है व सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटे बिना ही आज घर बैठे लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बाढ़ में जान गंवाने वाले 6 पीड़ित परिवारों को सीएम ने दिए 4-4 लाख रुपये मुआवजा राशि के चेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.