G20 Summit: अगर आप कर रहे हैं दिल्ली जाने की तैयारी, तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

G20 Summit: अगर आप कर रहे हैं दिल्ली जाने की तैयारी, तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
G20 Summit: अगर आप दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद और किन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
चंडीगढ़: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के किन रास्तों को बंद किया गया है और किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है. ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो. दरअसल इस बार भारत जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. ये सम्मेलन 9 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. 'भारत मंडपम' में G-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें 20 देशों के नेता और डेलिगेशन शामिल होंगे.
इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल: G-20 सम्मेलन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 3 सितंबर से इसकी रिहर्सल होगी. इस को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो. जी 20 समिट के दौरान दिल्ली के क ई रूट बंद रहेंगे. लोग नीचे दिए गए रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
जी-20 समिट ( दिनांक 9 व 10 सितंबर ) के दौरान, सुगम आवाजाही के लिए यातायात निर्देशिका।
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2023
Traffic advisory in view of #G20Summit on Sept 9 & 10, 2023, to facilitate hassle free movement of vehicles.
यातायात निर्देशिका/Traffic Advisory: https://t.co/fFgh2gcsAK pic.twitter.com/nEO09PFpf9
नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर: रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - महात्मा गांधी मार्ग - आईपी फ्लाईओवर - महात्मा गांधी मार्ग - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला. इसके अलावा एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक.
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड - आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर. इसके अलावा युधिष्ठिर सेतु से - बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी रोड - न्यू रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड
-
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2023
03 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाले #G20Summit कारकेड रिहर्सल के दृष्टिगत विभिन्न सड़कों पर यातायात विनियम प्रभावी होंगे। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/MPixA1gIru
दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए: अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं, तो आप अपने निजी वाहनों और कैब-टैक्सियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रैफिक से बचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग: अगर आपको आईजीआई एयरपोर्ट की ओर जाना है तो 7-8 सितंबर की रात से 10 सितंबर की रात तक सड़क मार्ग प्रभावित रहेंगे. अगर इस दौरान आपको दिल्ली एयरपोर्ट जाना है तो आप इन वैकल्पिक रास्तों को चुन सकते हैं.
गुरुग्राम से टी3 तक: NH-48 - राव गजराज सिंह मार्ग - पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड - UER II - सेवा, NH-48 - T3 टर्मिनल रोड
-
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 31, 2023
03 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाले #G20Summit कारकेड रिहर्सल के दृष्टिगत विभिन्न सड़कों पर यातायात विनियम प्रभावी होंगे। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/MPixA1gIru
गुरुग्राम से टी1 तक: NH-48 - राव गजराज सिंह मार्ग - पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड - UER II - सेवा इसके अलावा NH-48 - T3 टर्मिनल रोड - सर्विस रोड NH-48 - संजय टी-प्वाइंट - उलान बतर मार्ग - टर्मिनल टी1
अगर आप दिल्ली जाने चाहते हैं तो दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के कई लिंग यात्रियों के लिए जारी किए हैं, ताकि वहां से जानकारी लेकर यात्री बिना किसी रुकावट के अपना सफर जारी रख सके. आप ट्रैफिक अपडेट लेने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किए लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं.
फेसबुक: https://www.facebook.com/dtptraffic
ट्विटरः https://twitter.com/dtptraffic
इंस्टाग्रामः https://www.instagram.com/dtptraffic
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 8750871493 जारी किया है. इसके अलावा ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 जारी किया गया है. जो 24x7 काम करेगा.
