ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट में लगी आग से करोड़ों रुपये का सामान जला

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:44 PM IST

चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट में लगी आग से दुकानदारों को करोंड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस आग में मार्केट में करीब 15 से 20 दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

fire in furniture market of chandigarh
fire in furniture market of chandigarh

चंडीगढ़: बीती रात सेक्टर-53 की फर्नीचर मार्केट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग मार्केट की करीब 15 से 20 दुकानों में फैल गई. जिसके तुरंत बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए, लेकिन आग इतनी भीषण थी चंडीगढ़ फायर ब्रिगेड को पंचकूला और मोहाली फायर ब्रिगेड से भी गाड़ियां मंगवानी पड़ीं. जिसके बाद करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगले दिन सुबह भी पर ब्रिगेड कर्मचारी वहां पर आग बुझाते हुए दिखे.

चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट में लगी आग से करोड़ों रुपये का सामान जला, रिपोर्ट देखें

इस बारे में हमने इसी मार्केट में काम करने वाले एक दुकानदार से बात की. दुकानदार ने बताया जिस समय आग लगी थी वो अपने घर पर ही था. उसे करीब 11 बजे किसी ने फोन करके बताया कि मार्केट में आग लग गई है. वो तुरंत मौके पर पहुंचे तब तक बहुत सारी दुकानों में आग लग चुकी थी.

उन्होंने कहा कि दुकानदारों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. लॉकडाउन की वजह से दुकानें पिछले कई दिनों से बंद पड़ी थी. जिस वजह से दुकानदार काफी नुकसान झेल रहे थे लेकिन अब इस आग ने दुकानदारों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. दुकानदारों का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

आग के कारणों का नहीं चला पता

फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी? हालांकि कुछ लोग ये बता रहे हैं कि यहां पर कुछ मजदूर खाना बना रहे थे और सिलेंडर फटने की वजह से आग लग गई, लेकिन फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने की असली वजह क्या है?

fire in furniture market of chandigarh
आग बुझाते फायर ब्रिगेडकर्मी

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

अपको बता दें चंडीगढ़ की इस फर्नीचर मार्केट में पहले भी कई बार आग लग चुकी है, लेकिन इसके बावजूद यहां पर सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस बार आग कैसे लगी? इसके कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है. उम्मीद है कि प्रशासन भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.