ETV Bharat / state

Electricity Festival in Haryana: 25 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा बिजली महोत्सव, 'उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य' के तहत कार्यक्रम की होगी शुरुआत

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 1:42 PM IST

हरियाणा में "उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य-पावर @24X7" कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की गई. मुख्य सचिव ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा में यह समारोह बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया (Ujjwal India Bright Future Program) जाएगा.

Electricity Festival in Haryana
25 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा बिजली महोत्सव

चंडीगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Independence in Haryana) के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में पिछले 75 सालों में बिजली क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर देशभर में "उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य- पावर @ 24X7" मनाया (Ujjwal Bharat Ujjwal Future Program) जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत देश के हर जिले में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में राज्य की बिजली क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा. हरियाणा में भी यह समारोह बड़े व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा.

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय विद्युत और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य-पावर @24X7" कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की. मुख्य सचिव ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा में यह समारोह बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. बिजली महोत्सव (Electricity Festival in Haryana) की तैयारियों के लिए बिजली विभाग और जिला प्रशासन को निर्देश भी दे दिए गए हैं.

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा ने बिजली क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय हैं. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई म्हारा गांव- जगमग गांव योजना (MHARA GAON JAGMAG YOJANA) इसका एक सफल उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली व्यवस्था कई राज्यों से बेहतर है. इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस समारोह के माध्यम से हम राज्य में बिजली क्षेत्र में किये गए अभूतपूर्व कार्यों की सफलताओं को दर्शाने के साथ ही साथ आने वाले 25 सालों में बिजली क्षेत्र का रोडमैप भी प्रदर्शित करेंगे. बैठक में सभी राज्यों से मुख्य सचिव और बिजली विभाग के प्रशासनिक सचिवों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.