ETV Bharat / state

राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में खरीदी जायेंगी करीब 1.41 लाख ड्यूल डेस्क- शिक्षा मंत्री

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 5:09 PM IST

हरियाणा के स्कूलों में ड्यूल डेस्क
हरियाणा के स्कूलों में ड्यूल डेस्क

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों के 26 खंडों के प्राथमिक, माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए ड्यूल डेस्क (Dual Desk in Haryana Schools) खरीदे जा रहे हैं. इस पर करीब 95 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी. इसके प्रथम चरण में 31 जनवरी 2023 तक यह डेस्क संबंधित स्कूलों में पहुंचा दिए जाएंगे.

चंडीगढ़: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwarpal Gurjar) ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में करीब 1.41 लाख ड्यूल डेस्क खरीदे जाएंगे. इसके लिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 31 दिसंबर तक 23 खंडों के विद्यालयों में ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने हेतु ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा, जबकि शेष 60 खंडों के स्कूलों में इन्हें वर्ष 2023 तक उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के 26 खंडों के विद्यालयों में 65 हजार 501 डेस्क पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों हेतु, 36 हजार 168 डेस्क छठी से आठवीं तक तथा 39 हजार 208 डेस्क नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि ड्यूल डेस्कों व उनकी मरम्मत हेतु सेकेण्डरी विभाग के लिए करीब 17 करोड़ रुपए तथा मौलिक विभाग के लिए करीब 57 करोड़ रुपए की आवश्यकता रहेगी.

हरियाणा के स्कूलों में ड्यूल डेस्क
हरियाणा के स्कूलों में ड्यूल डेस्क

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे जिन विद्यार्थियों को टेबलेट दिए गए हैं, उनको 30 नवंबर तक टेबलेट सिम उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. अभी तक राज्य के दसवीं से बाहरवीं कक्षा के लिए 5.28 लाख विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध करवाए जा चुके हैं. इसके अलावा स्कूलों में चल रहे मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए समय पर कार्य पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जिन स्कूलों में कार्य चल रहा है, उसकी समीक्षा करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताई हरियाणा में ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.