ETV Bharat / state

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू, पुरुषों के जींस, टीशर्ट, और महिलाओं के स्कर्ट और शॉर्ट्स पर बैन

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 11:53 AM IST

हरियाणा सरकार ने सूबे के सरकारी अस्पतालों में अलग-अलग ड्रेस कोड लागू किया है. ड्रेस नहीं पहनने वाले कार्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है. पुरुषों के लिए जहां जींस और टीशर्ट पर रोक रहेगी. वहीं महिला कर्मचारियों के लिए स्कर्ट, शॉर्ट्स, प्लाजो, बैकलेस और बिना बाजू का ब्लाउज पहनने पर रोक लगा दी गई है.

dress code in government hospitals in haryana
dress code in government hospitals in haryana

dress code in government hospitals in haryana
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किया गया पत्र

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू होगा. टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, माली, फील्ड वर्कर आदि पर ये ड्रेस कोड लागू होगा. ड्रेस कोड नहीं पहनने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है, दोषी को उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा. किसी भी तरह की जींस, स्कर्ट, शॉर्ट्स और प्लाजों ड्रेस का हिस्सा नहीं होंगे. अस्पताल में गैर चिकित्सीय कार्य करने वाले कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस पहनेंगे. जींस और टीशर्ट पर प्रतिबंध रहेगा.

dress code in government hospitals in haryana
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किया गया पत्र

ड्यूटी के दौरान महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने, बालों में ज्यादा फैशन करने, नाखून बढ़ाने, भारी मेक अप और भारी भरकम गहनों पर रोक लगाई गई है. ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों को नेम प्लेट पहनना जरूरी होगा. नए आदेशों के मुताबिक कपड़ों की सही फिटिंग होनी चाहिए, ना ही ज्यादा तंग कपड़े और ना ही ढीले कपड़े पहनने की अनुमति होगी. पुरुषों के बाल शर्ट के कॉलर से ज्यादा लंबे नहीं होने चाहिए.

dress code in government hospitals in haryana
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किया गया पत्र

ये भी पढ़ें- अगर प्रेमी शादीशुदा है, ये जानने के बाद भी संबंध में रहे, तो फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाई कोर्ट

इसी तरह महिला कर्मचारियों को किसी भी तरह की टीशर्ट, स्ट्रेच पैंट, फिटिंग पैंट, लेदर पैंट, टॉप्स, स्ट्रेपलेस, बैकलेस, कमर से छोटे, बिना बाजू की ब्लाउज पहनने पर रोक होगी. नर्सिंग स्टाफ को छोड़कर बाकी सब काली पैंट. उसके ऊपर सफेद शर्ट पहन सकते हैं, लेकिन कर्मचारी की नेम प्लेट ड्रेस पर होना जरूरी है. ये ड्रेस कोड 24 घंटे जारी रहेगा. चाहे वो नाइट शिफ्ट हो या फिर कोई दूसरी शिफ्ट. हर किसी कर्मचारी को साफ सुथरी ड्रेस पहननी होगी. गंदी ड्रेस को स्वीकारा नहीं जाएगा. इसके साथ महिला हो या पुरुष सभी कर्मचारियों के नाखून साफ सुथरे और छोटे होने चाहिए. कर्मचारियों को जूते भी काले होने चाहिए.

Last Updated : Feb 10, 2023, 11:53 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.