ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में जल्द शुरू होगी 'डॉक्टर ऑन कॉल' सर्विस

author img

By

Published : May 4, 2021, 6:48 PM IST

doctor at home service near me
हरियाणा के इस जिले में जल्द शुरू होगी 'डॉक्टर ऑन कॉल' सर्विस

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले दो दिनों के अंदर फरीदाबाद में डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस शुरू की जाएगी. इसके साथ ही फरीदाबाद प्रशासन माइक्रो स्तर पर जाकर टेस्टिंग करने की भी कोशिश करेगा.

चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. फरीदाबाद भी उन्हीं जिलों में से एक है, जहां कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद में दो दिन के अंदर डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस शुरू की जाए.

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को फरीदाबाद में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने, एक दिन में टेस्ट रिपोर्ट देने, मरीजों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर स्थापित करना, ऑक्सीमीटर सहित सभी जरूरी दवाओं की किट उपलब्ध करवाना,ऑक्सीजन सप्लाई पर लगातार नजर रखना, ऑक्सीजन और जरूरी दवाईओं की कालाबाजारी पर लगाम लगाना, प्रत्येक निजी अस्पताल के बाहर इलाज के लिए रेट लिस्ट का होना सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़िए: बड़ा फैसला: हरियाणा में 50 से ज्यादा बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाना हुआ अनिवार्य

बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल मंगलवार को फरीदाबाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोविड 19 की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन सप्लाई और दवाओं की सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत पैदा करता है या फिर कालाबाजारी करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान पूर्ण गंभीरता बरतें और बगैर किसी कार्य के बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई भी करें.

माइक्रो स्तर पर टेस्टिंग करने के निर्देश

उन्होंने टेस्टिंग के लिए माइक्रो स्तर पर जाकर काम करने के निर्देश भी दिए और कहा कि इसके लिए हमें प्रशासनिक अमले को अधिक से अधिक सक्रिय करना होगा. उन्होंने कहा कि हमें किसी भी सूचना के लिए कॉल सेंटर को बहुत ज्यादा मजबूत करना है. इसके साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस की शुरुआत करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.