ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सांसदी रद्द करने के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का ऐलान, अंबेडकर जयंती पर होगी संविधान बचाओ महारैली

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 1:36 PM IST

हरियाणा में एक बार फिर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल की तैयारी कर रही है. अबेडकर जयंती के मौके पर सोनीपत में कांग्रेस एक महारैली का आयोजन करने जा रही है. राहुल गांधी की सदस्या रद्द करने के खिलाफ इस महारैली को संविधान बचाओ (Congress Save Constitution rally) रैली का नाम दिया गया है.

Congress Save Constitution rally
Congress Save Constitution rally

चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Haryana Pradesh Congress Committee) भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को महारैली का आयोजन करने जा रही है. सुबह 10 बजे सोनीपत के सेक्टर 23 में ये रैली होगी. कांग्रेस की इस महारैली का नाम संविधान बचाओ महारैली रखा गया है. कांग्रेस का कहना है कि ये महारैली राहुल गांधी की निडर और समझौताहीन लड़ाई के समर्थन में आयोजित की जा रही है.

हरियाणा कांग्रेस ने कहा है कि इस महारैली के माध्यम से मोदी-अडानी द्वारा जनता तथा राष्ट्रीय संपत्ति की लूट का मुद्दा जनता के बीच रखा जायेगा. इसके अलावा केंद्र की भाजपा और राज्य की भाजपा-जजपा सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा. कांग्रेस 2024 के विधानसभा चुनाव में वापसी के लिए पूरा दम लगाये बैठी है. ये महारैली इस हिसाब से भी बहुत अहम है.

Congress Save Constitution rally
सोनीपत में कांग्रेस की रैली को लेकर जारी पार्टी का पत्र.

ये भी पढ़ें- महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत होने वाली इस महारैली में हरियाणा में पार्टी के प्रभारी एवं सांसद शक्तिसिंह गोहिल भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत प्रदेश के सभी बड़े पदाधिकारी इस महारैली में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा भी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से इस महारैली में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है.

गौरतलब है कि मानहानि के केस में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. इस सजा के ऐलान के बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. यही नहीं राहुल गांधी को अपना दिल्ली आवास 10 तुगलक लेन भी खाली करने का आदेश दिया गया है. कांग्रेस राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को असंवैधानिक बता रही है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से ही राहुल गांधी उद्योगपति गौतम अडानी पर पीएम नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रहे हैं. इस मामले पर पीएम ने कोई भी जवाब नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.